न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 16 फरवरी । लय में डूबी हुई मस्ती भरी आवाज़ के साथ छेड़ दिए सुर पल्लवी ने इक नए अंदाज़ के साथ। जी हां, युवा गायिका पल्लवी तलवार ने अपना पहला गाना ' सोचा ना था' वैलेंटाइंस डे पर रिलीज किया। यूट्यूब पर रिलीज हुआ यह गाना अब लोगों की पसंद बनता जा रहा है। सोचा ना था... गाने में पल्लवी के बोल हैं, कभी सोचा ना था कभी समझा ना था, इतना प्यार कर बैठूंगी यह जाना ना था। लेकिन... इस गाने को लोगों ने समझ भी लिया और प्यार भी कर बैठे हैं। गाना धीरे धीरे हिट होने की श्रेणी में बढ़ रहा है।
पल्लवी तलवार बचपन से ही प्रतिभावान रही हैं। वो पांच साल की उम्र से ही स्टेज शो कर रही हैं। पल्लवी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। सिंगर होने के साथ-साथ स्टेज परफॉर्मर और एंकरिंग में भी उनको महारत हासिल है। पल्लवी ने भरतनाट्यम की शिक्षा भी ली है। इसके अलावा पल्लवी फिल्मों और ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज की समीक्षा भी करती हैं। पल्लवी की आवाज में एक खनक है और एक सुरूर भी। इसलिए पल्लवी के फैंस चाहते थे कि वह अपना खुद का एल्बम निकालें। सोचा ना था गाने के साथ पल्लवी अपने फैंस के बीच हैं और उन्हें उम्मीदों से ज्यादा प्यार लोग दे रहे हैं।
पल्लवी दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की है। पल्लवी ने सोचा ना था गाने को ना सिर्फ गाया है बल्कि इस गीत को लिखा भी है।
यूट्यूब पर गाने का लिंक,
सेलेक्ट करें और फिर ओपन करें
https://youtu.be/tv-KI6RjO4A
0 Comments