न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 फरवरी। आगरा कॉलेज के बीएड संकाय द्वारा बीएड के प्रथम बर्ष के छात्रों का पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का कल शनिवार सांयकाल समापन हो गया। इस पांच दिवसीय शिविर में बीएड के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त किए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि आरबीएस कॉलेज शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत बहादुर एवं स्काउट कमिश्नर डॉ.अनिल वशिष्ठ ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप भविष्य के शिक्षक हैं और किसी भी शिक्षक के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक होता है। यह शिविर शिक्षकों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण को पूर्ण करता है।
बीएड संकाय की अध्यक्ष डॉ. रमा सिसोदिया ने बताया कि इन पांच दिनों में छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए, जिनमें सिंघनाद, स्काउट गाइड प्रार्थना, गांठ बांधना, हाइकिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तंबू निर्माण आदि प्रमुख हैं।।
अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने तंबू निर्माण कर बिना किसी बर्तन के भोजन सामग्री का निर्माण करने की दक्षता हासिल की। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ आरके श्रीवास्तव ने समस्त छात्र छात्राओं को शिविर में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बधाइयां दी।
संकाय प्रभारी डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. केडी मिश्रा, डॉ. के पी तिवारी, डॉ. अंशु चौहान, डॉ. संध्या यादव, डॉ. बीके शर्मा, डॉ. चंद्रवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।डॉ. प्रीति माहेश्वरी ने समापन समारोह का संचालन किया।
डॉ. ज्योति द्विवेदी, डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. ममता सिंह, डॉ. रंजना, डॉ. प्रिया कुलश्रेष्ठ, डॉ. दीक्षा शर्मा, डॉ. सुषमा गोयल, डॉ. श्वेता पचौरी, डॉ. बी पी सिंह, डॉ. राज सक्सेना, आनंद शर्मा, डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. कल्पना शर्मा आदि ने उपस्थित अतिथियों को पौधा प्रदान कर स्वागत किया।
0 Comments