न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 फरवरी। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में एडवोकेट एकादश एवं रेलवे ऑफीसर्स इलेवन के मध्य एक मैत्री मैच खेला गया। इसमें रेलवे ऑफीसर्स की टीम ने 172 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
रेलवे अधिकारी इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए। जिसमें डिप्टी सीएसटीई मुकेश कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए। आरपीएफ एसआई प्रदीप कुमार ने 36 व नीरज ने 33 रनों का योगदान दिया। एडवोकेट एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुशील कटारा ने 3 विकेट, सुनील यादव व राघवेंद्र ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडवोकेट एकादश की टीम 16 ओवर में केवल 89 रन पर सिमट गई। इसमें सुनील यादव ने 14 रन, सुशील कटारा 12 रन व श्री भगवान ने 13 रनों का योगदान दिया। रेलवे अधिकारी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सीनियर डी.ई.एन विपिन ने 4 विकेट व सीनियर डी.एस.सी प्रकाश पांडा ने 2 विकेट प्राप्त किए। मैच के मैन ऑफ द मैच सीनियर डी.ई.एन विपिन रहे।
0 Comments