वंशदीप को ब्लैक बेल्ट, चार साल की वन्य को मिली येलो बेल्ट

 वंश दीप राठौर को ब्लैक बेल्ट पहनाते निर्मल गोस्वामी 



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 फरवरी। जापान कराटे डो शोतोरियू इंडिया द्वारा आर्य समाज मंदिर, ताजगंज, आगरा के सभागार में कराटे एडवांस ट्रेनिंग एवं कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। बेल्ट परीक्षा में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 31 उत्तीर्ण हुए।
जापान कराटे शोतोरियु इंटरनेशनल, इंडिया के अध्यक्ष शियान निर्मल गोस्वामी ( 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट) ने बच्चों की बेल्ट परीक्षा ली। इस परीक्षा में वंशदीप राठौर ने प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट प्राप्त की। वंशदीप की यह 10 वर्ष की कड़ी मेहनत का परिणाम है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वंशदीप ने देश-विदेश में भी कई मेडल जीते हैं।
अन्य बेल्ट विजेता खिलाड़ी इस तरह रहे:
 चार साल की वन्य को येलो बेल्ट प्रदान करते निर्मल गोस्वामी।


येलो बेल्ट: वन्य, रीधान नड्डा, आन्या मेहता, अनुराग राठौड़, अभय देव सिंह , पार्थ गोयल, निखिल कुमार, हेमंत वर्मा, उत्सव जैन, अग्रीता पाराशर, अर्थव पाराशर, आदिश जैन।
ऑरेंज बेल्ट: शगुन वर्मा, देव कुमार, सम्राट सेंगर, लक्ष्य राठौर, आयुषी राठौर।
ग्रीन बेल्ट:  उन्नति पाठक, आयुष ठाकुर, अनन्या वर्मा, रोहित राजपूत, मुदित जैन, अविका पोरवाल, शौर्य, हर्षित।
पर्पल बेल्ट: नैतिक राठौर
ब्राउन बेल्ट: प्रशांत, धैर्य, आर्यन राठौर 
इस अवसर पर आर्य समाज ताजगंज के मंत्री राकेश तिवारी, शारदा गोस्वामी, प्रवीण कुमार, कुणाल गोस्वामी, पारस कुशवाहा एवं निर्मल गोस्वामी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सोनी ने किया।

Post a Comment

0 Comments