न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 फरवरी। चौधरी बीरी सिंह इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी के तत्वावधान में मंडलीय ग्रेपलिंग कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का प्रमाणपत्र वितरण के साथ समापन हो गया। सेमिनार में प्रदेश भर से लगभग 95 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
सेमिनार के ट्रेनर उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग कमेटी के महासचिव मनोज कुमार यादव और टेक्निकल डायरेक्टर विकास दलाल ने दूसरे दिन कोच, रेफरी, जज और खिलाडिय़ों को थ्योरी और प्रैक्टिकल कराकर परीक्षा ली। चौधरी सिंह के पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एके तोमर, विद्यालय के डायरेक्टर रणवीर सिंह, प्रमोद कुमार महासचिव पश्चिमी यूपी।, उपाध्यक्ष रूपेश अग्रवाल, प्रयागराज से शरदलता फतेहपुर से सुष्मिता दीक्षित, डिविजनल ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ आगरा के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह व महासचिव दिग्विजय सिंह ने सभी उत्तीर्ण लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
यह रहे सफल
ए प्लस ग्रेड रेफरी: हेमंत कुमार, मोहित कुमार, युवराज, सुष्मिता दीक्षित, शरद लता, राजाराम, रोबिन, वीरेंद्र, तेजस्विनी चौधरी, ललिता, हुकुम सिंह।
ए ग्रेड के रेफरी और कोच: वर्षा, साहिल, कुलभूषण श्रेष्ठ, केशव, मोहित दिवाकर, सुनील, सिमरन, संजय कुमार, वर्षा, रोहित दिवाकर।
ए प्लस खिलाड़ी: कृष राजोरिया, भारत सिंघानिया, प्रशांत सिंह, यीशु, दिव्या राजपूत, नितिन राज सोनी, टीटू, जयवीर, अंगद कुमार, अखिल सोनी, कृष्णा, सोनू, हर्ष, कपिल सिंह, रवि, अनीता चौधरी, उमेश कुमार, मोहित पाल, धीरेंद्र जोशी, रोहित शर्मा, मनीष कौशल, कौशल गोपाल शर्मा,अभय शर्मा, शुभम श्रीवास्तव, कुश शाहा सिसोदिया, निखिल सोनी, मोहित तोमर, प्रशांत, विवेक सिंह, अभिषेक चौहान, अभिषेक कुमार, संदीप कुमार, कुणाल पाल, अनुराग कुशवाह।
0 Comments