-रजत पदक पक्का किया
आगरा, 29 मार्च। आगरा की अनुष्का सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के 39 किलो भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गई है। अनुष्का रिकॉर्ड लगातार आठवीं बार सब जूनियर में प्रतिभाग कर रही हैं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 से 31 मार्च तक कन्याकुमारी के नरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी में खेली जा रही है। अनुष्का ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली फाइट में पंजाब की खिलाड़ी को, दूसरी फाइट में तमिलनाडु की खिलाड़ी को और तीसरी फाइट में उड़ीसा की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहली फाइट में उन्हें वॉकओवर मिला था। इस तरह वह चौथा राउंड जीतकर फाइनल में पहुंच गईं। अनुष्का का फाइनल मैच दिल्ली की खिलाड़ी से होगा।
गौरतलब है कि आगरा के तीन खिलाड़ी इस राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। इन खिलाडिय़ों में 20 किलो भार वर्ग में अनायता, 39 किलो भार वर्ग में अनुष्का और 42 किलो भार वर्ग में निखिल सोनी शामिल हैं। अनुष्का के फाइनल में पहुंचने पर आगरा ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल, जिला वुशू संघ के अध्यक्ष एके तोमर, संरक्षक- संजय तोमर, राहुल राज, डॉ. मनीष मिश्र, पंकज शर्मा और जिला वुशु संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाध्यक्ष रुपेश अग्रवाल, महासचिव उमेश कुमार, और कोषाध्यक्ष रिपुदमन सिंहने बधाई दी। नितिन सोलंकी ,व देवजीत गोष ,
राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 से 31 मार्च तक कन्याकुमारी के नरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी में खेली जा रही है। अनुष्का ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली फाइट में पंजाब की खिलाड़ी को, दूसरी फाइट में तमिलनाडु की खिलाड़ी को और तीसरी फाइट में उड़ीसा की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहली फाइट में उन्हें वॉकओवर मिला था। इस तरह वह चौथा राउंड जीतकर फाइनल में पहुंच गईं। अनुष्का का फाइनल मैच दिल्ली की खिलाड़ी से होगा।
गौरतलब है कि आगरा के तीन खिलाड़ी इस राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। इन खिलाडिय़ों में 20 किलो भार वर्ग में अनायता, 39 किलो भार वर्ग में अनुष्का और 42 किलो भार वर्ग में निखिल सोनी शामिल हैं। अनुष्का के फाइनल में पहुंचने पर आगरा ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल, जिला वुशू संघ के अध्यक्ष एके तोमर, संरक्षक- संजय तोमर, राहुल राज, डॉ. मनीष मिश्र, पंकज शर्मा और जिला वुशु संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाध्यक्ष रुपेश अग्रवाल, महासचिव उमेश कुमार, और कोषाध्यक्ष रिपुदमन सिंहने बधाई दी। नितिन सोलंकी ,व देवजीत गोष ,
0 Comments