Image

हलो-हलो मेले में, झूलण साईं जे मेले में

 


-कोठी मीना बाजार मैदान में 3-4 अप्रैल को आयोजित होगा चेटीचण्ड महोत्सव 

-आज हुआ आमंत्रण रथ का शुभारम्भ, आमंत्रण रथ देगा समाज लोगों को न्योता


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 मार्च। कोठी मीना बाजार में 3-4 अप्रैल को चेटीचण्ड महोत्सव के तहत आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय मेले के आमंत्रण रथ का मंगलवार को शुभारम्भ हुआ। मेला स्थल कोठी मीना बाजार से समाज के दिव्यांग व्यक्ति सुनील जसनानी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को मेले के प्रचार के लिए रवाना किया। आमंत्रण रथ मेला प्रारम्भ होने तक प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों को न्योता देगा। 
मेला कमेटी के संरक्षक हेमन्त भोजवानी, जयप्रकाश धर्मानी व मेला संयोजक सुनील करमचन्दानी ने बताया कि मंगलवार को आमंत्रण रथ ने शाहगंज, आवास विकास, केदारनगर, मारुति एस्टेट, आनन्दपुरम, बोदला, जयपुर हाउस, प्रताप नगर में प्रमण किया। ललिता करमचंदानी की आवाज में समस्त शहरवासियों को भगवान झूलेलाल के भजनों के साथ हलो-हलो मेले में, झूलण साईँ जे मेले में... (चलो-चलो साईं झूलेलाल के मेले में) आमंत्रण दिया जाएगा। मेले का शुभारम्भ 3 अप्रैल को शाम पांच बजे होगा। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक व मेला संचालक हेमंत भोजवानी, संयोजक सुनील कर्मचन्दानी, सह संयोजक सूर्यप्रकाश मदनानी, श्याम भोजवानी, प्रदीप वनवारी,नरेश लखवानी, जयप्रकाश धर्माणी, जेके भाई, सुन्दर चेतवानी हरीश लालवानी, बीडी दासवानी, मनोज भाटिया, सतीश मानवानी, सोनू मदनानी, महेश सोनी मनोहरलाल हंस, राजू लालवानी, लच्छू भाई, दिनेश कोडवानी मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments