-हिन्दू जल सेवा समिति, काला महल द्वारा शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई झूलेलाल जयन्ती
न्यूज स्ट्रॉक
आगरा, 02 अप्रैल। हिन्दू जल सेवा समिति, काला महल ने झूलेलाल जयन्ती धूमधाम से मनाई। सिंधी धर्मशाला काला महल में गुरु ग्रंथ साहब के तीन दिवसीय अखंड पाठ के समापन के उपरान्त अखंड पाठ साहब (गुरु ग्रंथ साहब) का क्षेत्र में ढोल नगाड़ों संग भ्रमण किया गया। जिसमें उत्सह व उमंग के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गुरु ग्रंथ साहब को भ्रमण के दौरान सिर पर रखकर चलने को हर भक्त ललायित नजर आया।
सिंधी धर्मशाला काला महल से प्रारम्भ होकर माल का बाजार, कटरा हाजी हसन से होती हुई वापस काला महल स्थित गोपाल मंदिर पर पहुंची। संध्या काल में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें माता शेरा वाली, राधा-कृष्ण की झांकी, मुख्य रूप से भगवान झूलेलाल की ज्योति जो कि गुदड़ी मंसूर खान से काला महल, पीपल मंडी दरेसी नम्बर दो से होती हुई हाथी घाट पर सम्माप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से संरक्षक सूर्य प्रकाश, सुन्दरलाल हरजानी, बंटी महाराज, डॉ. वेद प्रकाश, रामचंद्र छाबडिय़ा प्रदीप बनवारी, मुकेश वाधवानी ईश्वर दास दासवानी , तरुण हरजानी , विकास जेठवानी, सोनू मदनानी, विजय अक्षरा, योगेश मदनानी, धीरज हसानी, मुकेश पंजवानी, विनोद वाधवानी, वीरेंद्र वाधवानी, मनोज मंगतानी, सनी रामचंद गुरनानी, महेश हरजानी, हरजनिशिवरतन , भगवान दासवानी, कन्हैया लाल, सत्यप्रकाश मोटवानी, विनोद वनवासी, पंकज आदि शामिल थे।
0 Comments