- एक बार फिर बनी एकल और युगल में स्टेट चैंपियन
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 अक्टूबर। ताजनगरी की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी दिव्यांशी गौतम का अंडर 13 नेशनल बैडमिंटन टीम में चयन हो गया है। सोमवार को आजमगढ़ में हुई तीसरे दौर की यूपी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिव्यांशी गौतम ने एकल मुकाबले में रियांशी गोला को 21-10 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। डबल्स में भी दिव्यांशी ने फाइनल में जीत दर्ज की है। डबल्स में दिव्यांशी और जहान्वी सिंह ने याना गुप्ता और सौम्या सिंह की जोड़ी को 21-16 24-22 से हरा दिया।
आगरा, 03 अक्टूबर। ताजनगरी की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी दिव्यांशी गौतम का अंडर 13 नेशनल बैडमिंटन टीम में चयन हो गया है। सोमवार को आजमगढ़ में हुई तीसरे दौर की यूपी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिव्यांशी गौतम ने एकल मुकाबले में रियांशी गोला को 21-10 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। डबल्स में भी दिव्यांशी ने फाइनल में जीत दर्ज की है। डबल्स में दिव्यांशी और जहान्वी सिंह ने याना गुप्ता और सौम्या सिंह की जोड़ी को 21-16 24-22 से हरा दिया।
दिव्यांशी इससे पहले बदायूं और गोरखपुर में भी अंडर-13 की चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
अब दिव्यांशी अंडर 13 नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। दिव्यांशी अपनी जीत का श्रेय कोच अनुभव सक्सेना को देती हैं। दिव्यांशी के स्कूल डी कैंब्रिज मैं बच्चों ने केक काटकर हर्ष प्रकट किया।
आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सीतलानी ने बताया कि दिव्यांशी शहर की एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बैडमिंटन में 13 15 17 और 19 के खिताब अपने नाम किए हैं।
दिव्यांशी की जीत पर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव राहुल पालीवाल, अध्यक्ष विनोद सीतलानी, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, नंदी रावत, प्रवीण अग्रवाल, अविनाश चौधरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
0 Comments