हरि संकीर्तन पर डांडिया रास में जमकर झूमे श्रीहरि के भक्तजन



-श्रीजगन्नाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में गोपी और ग्वाल भेष धारण कर पहुंचे भक्तजन


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा. 09 नवम्बर। हर तरफ श्रीहरि की भक्ति का रस बिखरा था। श्रीहरि के भजनों और भक्तों के डांडिया रास के रूप में। झांझ, मंजीरे और मृदंग संग हरिनाम संकीर्तन और गोपी-ग्वाला रूप में सजे धजे डांडिया रास में मग्न सैकड़ों श्रद्धालु। जिसमें चार वर्ष के बच्चों से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्ग शामिल थे। श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन मंदिर) में आज डांडिया रास का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीहरि की भक्ति में आज हर भक्त डूबा नजर आया। 
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने संध्या आरती की। इसके उपरान्त डांडिया रास का आयोजन किया गया। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक ग्वाला और गोपी के भेष में (गोपी ड्रेस, धोती-कुर्ता या कुर्ता पजामा) सजसंवर कर मंदिर पहुंचे।


सभी भक्तों का स्वागत हरिनाम का चंदन लगाकर किया गया। हर श्रद्धालु मंच पर पहुंचकर श्रीहरि की भक्ति में झूमने के लिए उत्साहित और अपनी बारी का तजार करते नजर आए। मंदिर परिसर को भी आज विशेष रूप से झिलमिलाती रोशनी और फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजिका अर्चना कुकरेजा, श्रुति बंसल, अशु मित्तल, राधिका बंसल, आरती अग्रवाल, सीमा खटाना, रूबी गुप्ता, रिचा गुप्ता, स्वाती अग्रवाल, शशि बंसल, आशा अग्रवाल, मीरा गर्ग, मधु गुप्ता, रानी तिवारी, कनक अग्रवाल, प्रतिमा अग्रवाल, कृष्णा गोयल आदि उपस्थित थीं।

Post a Comment

0 Comments