सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल के छात्र अनुज तिवारी ने सीबीएसई क्लस्टर ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 08 दिसंबर। सीबीएसई क्लस्टर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल के छात्र अनुज तिवारी ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीत लिया है।
बनारस में खेली गई इस प्रतियोगिता में करीब 1200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमेंं जूनियर वर्ग की 51 किलो भार कैटेगरी में सेंट सीएफ एंड्रयूज के छात्र अनुज तिवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता। इस शानदार जीत से अनुज ने अब राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। प्रतियोगिता से वापस आने पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से एमडी प्रांजल शर्मा ने अनुज तिवारी व उनके कोच शिवम गुप्ता को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील उपाध्याय व उप प्रधानाचार्या रीनू त्रिवेदी ने खिलाडिय़ों को जीत की बधाई देते हुए आगामी टूर्नामेंट के लिए उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

0 Comments