लकी पाराशर और जतिन के शानदार प्रदर्शन से स्टेडियम इलेवन विजयी





न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 दिसंबर। दयालबाग स्थित जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर गुरुवार को आगरा एकेडमी क्रिकेट लीग का शुभारंभ हो गया। पहला मैच एकलव्य स्टेडियम इलेवन की टीम ने लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराकर जीत लिया।
टॉस स्टेडियम इलेवन ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम के गेंदबाजों के सामने 24.5 ओवर में महज 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टीम के लिए आसिफ खान ने 30 रन, राजीव राजपूत ने 20 और अनिकेत सिंह ने 16 रन बनाए। स्टेडियम की ओर से गेंदबाजी करते हुए जतिन ने 15 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि लकी पाराशर ने तीन, ब्रजेश कुमार सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम की टीम ने 33.1 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए लकी पाराशर ने 34, शिवा कुशवाह ने 33 रन और विवेक राणा ने 18 रन  बनाए। सियाराम क्रिकेट एकेडमी की ओर से नितिन गोला ने तीन और अंकित चौहान ने दो विकेट लिए। आयोजन सचिव अभिजीत ढिल्लन ने बताया कि लकी पाराशर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Post a Comment

0 Comments