Image

क्रीड़ा भारती : एकलव्य स्टेडियम बना कबड्डी चैंपियन, स्टेडियम अकोला उपविजेता




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 जनवरी। क्रीड़ा भारती भारती द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 12 पुरुष टीमों ने प्रतिभाग किया। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकलव्य  स्टेडियम की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी भगत सिंह बघेल ने खिलाड़ियों  से परिचय प्राप्त कर किया। 
पहला सेमीफाइनल एकलव्य स्टेडियम और अरदाया के बीच खेला गया। इसमें एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम ने अरदाया को 34-28 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल एसजी क्लब और स्टेडियम अकोला के मध्य खेला गया। स्टेडियम अकोला ने एचडी क्लब को 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच एकलव्य स्टेडियम आगरा और अकोला स्टेडियम के मध्य खेला गया, जिसमें एकलव्य स्टेडियम ने अकोला स्टेडियम को 27-14 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
विजेता उपविजेताओं को मुख्य अतिथि राहुल राज कुलश्रेष्ठ, क्रीड़ा भारती भारती प्रांत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव पचौरी, क्षेत्रीय संयोजक एडवोकेट राजेश कुलश्रेष्ठ, विद्या भारती के ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष रीनेश मित्तल, रीना सिंह, कमलेश, मोहित वर्मा, राजेश कुशवाह, अभिनंदन कुलश्रेष्ठ, श्रीकांत कुलश्रेष्ठ, लव तिवारी, तरुण, लता सिंह, आरएसओ सुनील जोशी, प्रवीण यादव आदि ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अभिनव को, बेस्ट रेडर का पुरस्कार दिवाकर को,  बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार विनीत सारस्वत को दिया गया। विजेता टीम को 31 हजार का और उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये का एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को 500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक भानु प्रताप सिंह, सतेंद्र सोलंकी, सत्यदेव चौहान नरेंद्र सोलंकी वीरपाल चाहर थे।

Post a Comment

0 Comments