न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 जनवरी। वाइब्रेंट एकेडमी नए सत्र के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है। इसमें एकेडमी के वज्र ट्रिपिल वन प्रोग्राम के तहत महज एक रुपए में विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों को एक टेस्ट पास करना होगा। विद्यार्थियों को गाइडेंस के साथ एक रुपये में मैस व एक रुपये में हॉस्टल की भी सुविधा मिलेगी। यानि मात्र तीन रुपये में हॉस्टल, मैस और आईआईटी, नीट की कोचिंग की सुविधा पूरे वर्ष मिलेगी। उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे का बेहतरीन मौका प्रदान करना है।
बुधवार को खंदारी, देव नगर स्थित वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक वैभव सिंह ने वज्र ट्रिपिल वन के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि इस खास मौके का लाभ उठाने के लिए शर्त सिर्फ हमारा एक टेस्ट को पास करना है। जो 22 जनवरी को खंदारी देव नगर स्थित एकेडमी में आयोजित किया जाएगा। जिसके रजिस्ट्रेसन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। परीक्षा में सीबीएसई, आईसीएसई व यूपी बोर्ड इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। कक्षा 6 से 10 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए समान गाइडेंस होगी। कक्षा 11 व 12 के सिर्फ विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आईआईटी व नीट की तैयारी के लिए यह सुविधा रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए एकेडमी पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से एकेडमी के विशेषज्ञों में विकास कुमार, मोनिका गुप्ता. दीपक ओछानी, दिनेश कुमार भी मौजूद थे।
0 Comments