-गोवर्धन में आयोजित होने जा रहे छप्पन भोग महोसव से पूर्व बल्केश्वर स्थित गौशाला में गौमाता को लगाए छ्प्पन भोग
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 दिसंबर। श्रीहरि से पहले उनकी प्रिय गौमाता को छप्पन भोग अर्पित किए गए। विधि विधान से पूजन कर आरती उतारी। इसके उपरान्त पूड़ी, सब्जी, गुलाब जामुन, जलेबी, खीर, खल, विभिन्न प्रकार के फल, अंकुरित अनाज, गुण, विभिन्न प्रकार कि सब्जियों सहित 101 मन के खाद्य पदार्थ अर्पित किए।
श्रीगिरिराज सेवा मण्डल के सदस्यों ने 25-26 दिसम्बर को गोवर्धन में आयोजित होने जा रहे छप्पन भोग महोसव से पहले गौमाता के लिए छप्पन भोग का आयोजन बल्केश्वर, अग्रवन स्थित गौशाला में किया।
श्रीगिरिराज सेवा मंडल के सदस्यों के इस अनुष्ठान में लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मंडल के संस्थापक नितेश अग्रवाल, सहसंस्थापक मयंक अग्रवाल, बल्केश्वर महादेव मंदिर के महन्त कपिल नागर, अध्यक्ष रविन्द्र गोयल ने गौमाता का पूजन कर आरती की।
संस्थापक नितेश अग्रवाल ने सभी शहरवासियों को 17 दिसम्बर को श्रीमन:कामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर राम बारात मार्ग पर आयोजित होने वाली आमंत्रण यात्रा व 25-26 को छप्पन भोग महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में श्रीहरि के कुलभूषण गुप्ता के भक्तिमय भजनों से बल्केश्वर गौशाला गुंजायमान हो उठी। इस अवसर पर मयंक अग्रवाल, अजय सिंघल, अंकुर अग्रवाल, विजय अग्रवाल, संतोष मित्तल, विशाल बंसल, अशोक अग्रवाल, चंद्रमोहन बंसल, नीरज अग्रवाल, गिर्राज बंसल, पुनीत अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, आशी अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, ज्योति मित्तल कविता जैन, शिवशंकर माहेश्वरी, रवि अग्रवाल, सुमित सिंघल, मोहित, प्रदीप अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments