कार्तिक शर्मा ने जड़ा तूफानी शतक, चाहर एकेडमी को दिलाई बड़ी जीत

 कार्तिक शर्मा, प्लेयर ऑफ द मैच।



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 दिसंबर। आगरा एकेडमीज क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में चाहर क्रिकेट एकेडमी ने कार्तिक शर्मा के शानदार शतक की बदौलत स्टेडियम इलेवन को 91 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में स्टेडियम ने टॉस जीतकर चाहर एकेडमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस पर चाहर एकेडमी ने 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 312 रन बनाए। कार्तिक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में 11 छक्के और आठ चौकों की मदद से 101 रन बनाए । वंश प्रताप सिंह ने 59, ध्रुव ने 43, कप्तान जेनी सिंह ने 28 और देवांश ठाकुर ने 23 रन का योगदान दिया। स्टेडियम इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरुण यादव ने तीन, रिशांक शर्मा और कप्तान ब्रजेश कुमार सिंह ने दो विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम इलेवन की टीम निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। टीम के लिए एके ने 82 और विवेक राना ने 54 रन बनाए । चाहर एकेडमी की ओर से दिव्यांशु मीतवार ने दो और दीपांश सिकरवार ने एक विकेट लिया। आयोजन सचिव अभिजीत ढिल्लन ने बताया कि मैन ऑफ द मैच पुरस्कार कार्तिक शर्मा को दिया गया।

Post a Comment

0 Comments