न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 जनवरी। ताजनगरी आगरा में अस्तित्व संस्था द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज मल्लिाका-ए-ताज सीजन-4 की विजेता का ताज गुंजन सक्सेना के सिर सजा। दो राउंड में आयोजित की गई मिस एंड मिसेज मल्लिका-ए-ताज प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर गुंजन सक्सेना ने यह सफलता हासिल की।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से 25 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के पहले चक्र में सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया और एक नृत्य पेश किया। दूसरे राउंड में आकर्षक परिधानों के साथ रैम्प पर कैटवॉक कर अपने अपने राज्यों की संस्कृति को पेश किया गया। जब जजों ने मल्लिका-ए-ताज सीजन 4 के परिणाम घोषित करते हुए शहर से प्रतिभाग करने वाली गुंजन सक्सेना के नाम की घोषणा हुई तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अस्तित्व एंटरटेनमेंट की मैनेजर अर्चना उनियाल, अभिलाषा और सोनिया द्वारा विजेता बनी गुंजन सक्सेना के सिर पर क्राउन पहनाया। गुंजन सक्सेना ने बताया कि इस प्रतियोगिता से पहले 2020 में मिसेज बरेली प्रतियोगिता में रनरअप रह चुकी हैं।
0 Comments