अल्लाह ने आंखों को वो जलवा दिखाया है...

 

 उर्स का फीता काटकर शुभारंभ करते समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र चिल्लू। बीच में है आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ सपा नेता मुईन बाबू  

-दरगाह हजरत सैयद अहमद बुखारी शाह के उर्स में महफिल ए कव्वाली में खूब जमा रंग


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 फरवरी। ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित दरगाह हजरत सैयद अहमद बुखारी शाह के 433वें उर्स के दूसरे दिन महफिल ए कव्वाली का खूब रंग जमा। उर्स के विधिवत उद्घाटन के बाद देर शाम शुरू हुई संगीतमय शाम देर रात तक अपने सुरूर से मौजूद लोगों को सराबोर करती रही।
उत्तर प्रदेश के जाने माने कब्बाल निजाम ताज और उनके साथियों ने महफिल ए कव्वाली में एक के बाद एक सूफियाना अंदाज में कव्वाली सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने जब ‘अल्लाह ने आंखों को वो जलवा दिखाया है..अहमद बुखारी के रोज़े का दीदार कराया है’ तथा ‘टूटने से वह मेरे दिल को बचा लेते है यह नवाजिश है कि वह दर पर बुला लेते हैं’ और काबा है मोहम्मद का, मदीना है मोहम्मद का..खुदा के बाद है सबसे बड़ा रुतबा मोहम्मद का’ जैसी कव्वालियां पेश कीं तो लोग उन्हें दाद देते रहे। 
इससे पूर्व उर्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी ने फीता काटकर और विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के शहर अध्यक्ष देवेंद्र चिल्लू ने झंडारोहण कर किया।

इस मौके पर दरगाह के गद्दीनशीं और उर्स आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद निजाम शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुईन बाबू, वरिष्ठ सपा नेता धर्मेंद्र यादव, सलीम शाह, खालिद कुरैशी, हरीश झालानी, एसपी सिंह, ताराचंद मलौनिया, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद जैनुल, मोहम्मद अरबाज, दिलशाद, मुवीन चुन्नू आदि लोग उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments