![]() |
कार्तिक शर्मा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते अनिल कक्कड़। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 17 फरवरी। कार्तिक शर्मा और ध्रुव के शानदार शतकों की बदौलत चाहर क्रिकेट एकेडमी ने बैजंती स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी को 41 रन से हराकर आगरा एकेडमीज क्रिकेट लीग के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में विजयी टीम का मुकाबला ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी से होगा।
पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से चला आ रहा टूर्नामेंट आखिरकार अपने अंत की ओर आ ही गया। बिना किसी टाइम मैनेजमेंट के चल रहे टूर्नामेंट का फाइनल अब सोमवार को खेला जाएगा। शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस चाहर क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 276 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव ने 91 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्कों की मदद से 110 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं कार्तिक शर्मा ने 70 गेंदों में तेज तर्रार 102 रन बनाए। इसमें नौ चौके और सात छक्के शामिल हैं। बैजंती स्टार क्रिकेट एकेडमी की ओर से कुलदीप सिंह ने तीन, ऋषभ सिंह ने दो और अमन तथा देव कुशवाह ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैजंती स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 235 रन ही बना सकी। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज वरुण चाहर ने 88 गेंदों मेंं 83 और कुलदीप सिंह ने 62 गेंदों में 58 रन बनाए। देव कुशवाह ने 29 और ऋषभ सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया। चाहर क्रिकेट एकेडमी की ओर से कप्तान जेनी सिंह ने चार, कार्तिक शर्मा ने दो, गोपाल, वंश और दिव्यांशु मीतवार ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्तिक शर्मा को दिया गया।
0 Comments