-जेपी सभागार में मनाया आर्यश्री संस्था ने 20वां सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 जनवरी। आर्यश्री संस्था की ओर से अपने 20 वर्ष पूर्ण होने पर खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में मलिन बस्ती के बच्चों के साथ अपना सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष संस्था की अध्यक्ष डॉ. तूलिका कपूर ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
अध्यक्ष डॉ. तूलिका कपूर ने कहा कि वंचित समाज की महिलाओं और बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रही आर्यश्री संस्था के 20वें वार्षिकोत्सव में मलिन बस्ती के लगभग 200 बच्चे और महिलाओं ने समाज में फैली कुरीतियों पर नाटक के माध्यम से प्रहार किया। अब तक संस्था मलिन बस्ती के करीब चौदह हज़ार बच्चों का दाखिला करा चुकी है।
कार्यक्रम में कहते है प्यार से हमको इंडिया वाले..., छन छन गल्ला गोरिया.. हेलो, हेलो ... गीत पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। ये लाश किसकी है, आफत में है जान और शिक्षा की अहमियत दिखते हुए प्रेरणादायक नाटकों ने दर्शकों को अपनी सीटों से बंधे रखा। मंच संचालन अमित सूरी ने किया।
जागरूक मां और बच्चे पुरस्कृत
अपनी बस्ती में शिक्षा के लिए लोगों को जागरूक कर रहे क्षेत्र के बच्चे और मां को जब पहली बार सम्मान मिला तो ख़ुशी से उनके चेहरे खिल उठे। जागरूक मां का अवार्ड आजम खां बस्ती से रीना, खतैना से नीतू, नौबस्ता से पिंकी, सुन्दरपाड़ा से मधु और ग्यारा बस्ती से दीपमाला को दिया। वहीं, जागरूक बच्चे का पुरस्कार आजम खां बस्ती से गुंजन, खतैना से तान्या, नौबस्ता से ख़ुशी, सुन्दरपाड़ा से तम्मना और आरुष को मिला।
इस दौरान खत्री सभा के अध्यक्ष अमित खत्री, मुकेश जैन, राकेश कोहली, अशोक चौबे, नीरज राघव, वत्सला प्रभाकर, शीला बहल, प्रभाकांत, सुकांत, आशीष, पिंकी रैना, पन्नीता बंसल, उपेंद्र अवस्थी, जय प्रकाश, जय कुमार, सपना कुमारी, जुबैर, मनीष, सुमन, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
0 Comments