Image

डीसीएए का सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट 12 जनवरी से, एंट्री आठ तक कराएं



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 दिसंबर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा (डीसीएए) का सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट (डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियनशिप) 12 जनवरी से अवंती बाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर किया जा रहा है। 
डीसीएए के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि टूर्नामेंट में आगरा के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर पाएंगे। टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली टीमें आठ जनवरी तक सायं 4:30 से छह बजे तक आरबीएस इंटर कॉलेज ग्राउंड पर अपनी एंट्री करा सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments