Image

कीर्तन यात्रा का आकर्षण होंगे केसरिया पगड़ी, चुनरी और बैगपाइपर बैंड

सिख समाज द्वारा श्री गुरु सिंह माईथान के तत्वावधान में निकाली जाने वाली कीर्तन यात्रा पोस्टर विमोचन करते संत प्रीतम सिंह, ज्ञानी कुलविंदर सिंह एवं बंटी ग्रोवर।


»राजस्थान-उत्तराखंड की संगतें भी बनेंगी हिस्सा, किया पोस्टर विमोचन


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 05 दिसंबर। सिख समाज की धार्मिक नुमाइंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह माईथान के तत्वावधान में आठ जनवरी को गुरुद्वारा माईथान से बालूगंज गुरुद्वारा तक कीर्तन यात्रा निकाली जाएगी।
यात्रा में एक ओर जहां गुरुदारा गुरु का ताल के संत सिपाही रंजीत अखाड़ा मुख्य आकर्षण होंगे, वही पंजाब के बैगपाइपर बैंड के साथ गुरवाणी की स्वर लहरियां के बीच केसरिया पगड़ी एवं चुनरी पहने पुरुष व महिलाएं इसके आकर्षण को  और बढ़ाएंगे।
गुरुवार को गुरुद्वारा माईथान में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया की इस बार इस नगर कीर्तन में आगरा ही नहीं बल्कि मथुरा, एटा, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला, भरतपुर, खुर्जा व उत्तराखंड की संगत भी इसका हिस्सा बनेगी।
श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह बताया की नगर कीर्तन, माईथान से घटिया, फुल्लट्टी, फुब्बारा, हींग की मंडी, मीरा हुसैनी, सदर भट्टी, कलेक्टरी फ्लाई ओवर, छीपीटोला होते हुए गुरुद्वारा शहीद संत केहर सिंह पर बालूगंज पहुंचेगी।
ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन मार्ग पर सर्व समाज द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने कहा कि नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में एवम् पांच प्यारों की अगुवाई में निकाला जायेगा। इस अवसर पर कंवलदीप सिंह, वात्सल्य उपाध्याय, पाली सेठी, इंद्रजीत सिंह गुजराल, राजेंद्र सिंह मिठ्ठू, वीरेंद्र सिंह, बबलू अर्शी, सतविंदर सिंह, सन्नी अरोरा, मुख्तयार सिंह, रसपाल सिंह, किरली साब, बादल, ब्रजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments