सांसद खेल स्पर्धा : हॉकी में सुखजीवन एकेडमी और स्टेडियम बने विजेता



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 जनवरी। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर चल रही सांसद खेल स्पर्धा के तीसरे दिन अधिकांश खेलों में सेमीफाइनल्स और फ़ाइनल के मुकाबले हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व ओलंपियन देवेश चौहान, श्रम एवं सेवायोजन विभाग राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह, केंद्रीय राजमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने किया।
शनिवार को हॉकी में पुरुष वर्ग का खिताब सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी ने और महिला वर्ग में स्टेडियम इलेवन टीम ने जीता। पुरुष वर्ग का फाइनल स्टेडियम इलेवन तथा सुख जीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य खेला गया। यह मुकाबला सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी ने 2-1 से जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच का शुभारंभ ओलंपियन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेश चौहान ने किया। वहीं महिला वर्ग में स्टेडियम एकादश ने बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज को 3-0 से हरा कर खिताब जीता
पुरुष टीम के सदस्य नितिन, अभिषेक कुमार, कुणाल सिंह, रिंकू चौधरी, आयुष भट्ट, दिव्यांशु शर्मा, अनुराग यादव, दिनेश शर्मा, अंकित रहे। टीम मैनेजर अजय कुमार सिंह, टीम कोच दिलीप शर्मा, एकेडमी के अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव अमिताभ गौतम, उपाध्यक्ष संजय नेहरू, केपी सिंह यादव, धर्मेंद्र बघेल, आमीन, शैलेश सिंह, रघु राजपूत, गिन्नी राजावत, भरत सिंह, अमरजीत सिंह आदि ने टीम की जीत पर हर्ष व्यक्त किया।
शनिवार को दिनभर स्टेडियम में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। रविवार को समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरुष्कार वितरण समारोह पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट सम्मानित करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक राहुल पालीवाल, दिगंबर सिंह धाकरे, नवीन गौतम, गौरव शर्मा, रवि यादव, प्रांशु दुबे, गौरव राजावत, शैलू पंडित, यशवेंद्र सिंह, राजा बाल्मीक, गिरीश पाठक, राकेश कुलश्रेष्ठ, डीके वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।


वॉलीबाल में एपीएस वीएनसी, आगरा पब्लिक स्कूल, एपीजीआई फाइनल में
स्टेडियम, आगरा एयरफोर्स, आगरा स्टेडियम, जीटी कंपनी, एपीएस वीएनसी, एयरफोर्स ने मुकाबले जीते। एपीएस वीएनसी ने फाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग में आगरा पब्लिक स्कूल और एपीजीआई के मध्य फ़ाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा।

जिमनास्टिक में गौतम, रोशन, संदीप ने जीते गोल्ड
फ्लोर कैटेगरी में प्रथम स्थान गौतम, द्वितीय अर्पित प्रजापति और तृतीय हर्ष को मिला। रोमन रिंग्स कैटेगरी में प्रथम स्थान रोशन यादव, द्वितीय प्रांजल यादव और तृतीय आर्यन बघेल को मिला। बोल्टिंग टेबल  कैटेगरी में प्रथम स्थान संदीप यादव, द्वितीय नवनीत राठी और तृतीय पनधन पाठक को मिला। पेरेलल बार कैटेगरी में प्रथम स्थान संदीप पटेल, द्वितीय पीयूष और तृतीय सोहिल खान को मिला।

क्रॉसबो में रुद्र और धूपम विजयी

क्रॉसबो के यूथ कम्पाउंड पुरुष वर्ग में रूद्र विज प्रथम और रिकब वर्ग में धूपम विज प्रथम, अधिकांश द्वितीय और ललित को तृतीय स्थान मिला। वही महिला वर्ग में दिव्याना प्रथम, पारुल पचारे द्वितीय और रिकब में दीक्षाश्री प्रथम रही। सीनियर वर्ग में तेजा प्रथम, अरमान सिद्दू द्वितीय और एंथनी को तृतीय स्थान मिला और महिला वर्ग में आकांक्षा प्रथम, भार्गनी द्वितीय और श्रुतिका को तृतीय स्थान मिला।

हैंडबॉल में मांगलिक शिक्षाकेंद्र और फ्रेंड क्लब ने फाइनल में बनाई जगह

शिवालिक कॉलेज, मांगलिक शिक्षा केंद्र, सेंट जॉन्स, केआर कॉलेज, फ्रैंड क्लब एटा, क्लब मथुरा ने अपने अपने मुकाबले जीते। महिला वर्ग में फ़ाइनल मुकाबला मांगलिक शिक्षा केंद्र कर फ्रेंडक्लब मथुरा के मध्य खेला जायेगा।

लॉन टेनिस में रुद्रांश और निशी चैंपियन 
एकल में रुद्रांश, निशी गंधा, डबल्स में आर्यन व रुद्रांश, आर्या वर्मा व सिया ने फ़ाइनल में जीत दर्ज की।



वुशु में बीडी कॉन्वेंट को स्वर्ण
बीडी कान्वेंट ने स्वर्ण, सीबीएस ने रजत और सरस्वती विद्या मंदिर, होली पब्लिक किड्स ने कांस्य पदक जीते। पुरुष वर्ग के मुकाबलों में स्वर्ण पदक राहुल सिंह, गौरव सिंह, निखिल सोनी, कुशहशाह, अभय शर्मा, आदित्य कुमार, अनंत चाहर ने जीते और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक अनुष्का कुमारी, महिमा शर्मा, कुमकुम चौधरी, हिमानी पराशर, शिवानी पराशर व ख़ुशी ने जीते।

कराटे में विष्णु और ललित को स्वर्ण 
पुरुष वर्ग में अंडर 55 किग्रा भार वर्ग में विष्णु कुमार को स्वर्ण, ललित को रजत और दीपक, अथर को कांस्य पदक मिले। अंडर 65 किग्रा भार वर्ग में अवतार धाकरे को स्वर्ण, राजन को रजत और आर्यन, चिराग को कांस्य पदक मिले। 
तलवारबाजी में गौरव और महक सेमीफाइनल में

पुरुष वर्ग में गौरव धाकरे, सूरज सिंह, अंकित शर्मा, अभय चौधरी, विशाल खंडलेवाल, जीतू गोला पृथ्वीराज सिंह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही महिला वर्ग में महक सिंह, मुस्कान शर्मा, सबा अली, काव्या सिंह, अर्चना यादव, शिप्रा शर्मा, रिया सिंह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टेबल टेनिस में मौलिक और वन्या विजयी




पुरुष वर्ग एकल में मौलिक चतुर्वेदी, डबल्स में ऋषि गर्ग, शिवम् चौरसिया और महिला वर्ग एकल में वन्या बंसल, डबल्स में श्रेया अग्रवाल, वन्या बंसल ने फ़ाइनल मैच में जीत दर्ज की।

बॉक्सिंग में कुलदीप, अपराजिता विजेता

पुरुष वर्ग में कुलदीप, प्रियांशु उपाध्याय, तरुण तोमर, हर्ष यादव, दिव्यांश आर्या, करन वर्मा, रवि, पंकज तौमर, दिव्यांश पचौरी, शिवम्, आकाश राजपूत, प्रवीण कुमार ने अपने अपने मैच जीते। वही महिला वर्ग में अपराजिता, नैना तौमर, तनु जादौन, कल्पना ने बॉक्सिंग खेल की विजेता बनी।

कुश्ती अभिषेक आकाश को सॉन्ग

बालक वर्ग में 45 किग्रा भार वर्ग में अभिषेक चाहर को स्वर्ण, इमरान को रजत  और मनोज, नैतिक को कांस्य पदक मिले। 50 किग्रा भार वर्ग में अभिषेक भगौर को स्वर्ण, कृष्ण गोपाल को रजत और गौतम, अर्जुन को कांस्य पदक मिले। 55 किग्रा भार वर्ग में आकाश परमार को स्वर्ण, धर्मवीर धनगर को रजत और रूद्र चाहर, सुमित चाहर को कांस्य पदक मिले। 60 किग्रा भार वर्ग में चित्रांशु राज को स्वर्ण, धर्मवीर को रजत और निखिल, पवन को कांस्य पदक मिले। 70 किग्रा भार वर्ग में अमन परिहार को स्वर्ण, कर्मवीर को रजत और अजय, रहीश को कांस्य पदक मिले। 80 किग्रा भार वर्ग में दीपक को स्वर्ण, अतीफ को रजत और सुमित, रविंद्र को कांस्य पदक मिले।

वेटलिफ्टिंग में लव कुश और यशवीर को स्वर्ण 
बालक वर्ग में 49 किग्रा भार वर्ग में लवकुश को स्वर्ण, युवराज चौधरी को रजत और काशी को कांस्य पदक मिले। 55 किग्रा भार वर्ग में उमेश को स्वर्ण, नवीनदीप को रजत पदक मिले। 61 किग्रा भार वर्ग में यशवीर सिंह को स्वर्ण, अंकुर को रजत और चेतराम सिंह को कांस्य पदक मिले।



Post a Comment

0 Comments