ताजमहल पूर्वी गेट: 433वां उर्स 17 से 19 फरवरी तक, मिलादे-ए-शरीफ 17 को, चादरपोशी 18 फरवरी को

 उर्स की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में मौजूद कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेंद्र रावत, आयोजन कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सपा नेता मुईन बाबू।


-महफिल-ए कब्बाली में प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 14 फरवरी। ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित दरगाह हजरत सैयद अहमद बुखारी शाह का 433वां उर्स 17 से 19 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस संबध में एक बैठक आयोजित कर उर्स से संबंधित कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गईं।
बैठक दरगाह के गद्दीनशीं और कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद निजाम शाह के निर्देशन में कलक्ट्रेट पर कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेेंद्र रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक से पूर्व पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को याद करते हुए उन्हें दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। निजाम शाह ने बताया कि कार्यक्रम तीन सत्रों में होंगे। ब्रजेंद्र रावत एडवोकेट और कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुईन बाबू ने बताया कि 17 फरवरी को रात नौ बजे मिलादे-ए-शरीफ आरंभ होगा। दूसरे दिन 18 फरवरी को चार बजे उर्स का शुभारंभ किया जाएगा। इसी दिन 4.30 बजे झंडारोहण और चादरपोशी की जाएगी। रात में नौ बजे महफिल-ए कब्बाली में प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे। तीसरे दिन 19 फरवरी को सद्भावना व फूल चादर शाम 4:30 बजे होगा।
कार्यक्रम प्रभारी मुईन बाबू और हरीश झालानी सह संयोजक बनाये गए हैं।  खालिद कुरैशी को-ऑर्डिनेटर होंगे। मंच संचालन एसपी सिंह करेंगे। बैठक का संचालन ताराचंद मालौनिया ने किया। बैठक में जिया उल हक, डॉ. संतोष गुप्ता, के के रावत एडवोकेट, मोहम्मद अरवान शाह, बिचपुरी ब्लाक प्रमुख चौधरी मान सिंह, राम कृपाल सिंह, मोहम्मद दिलशाद, मो. यूसुफ और मोहम्मद सलीम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments