🏏फाइनल मुकाबला 5 विकेट से जीता, अक्षत पांडे रहे फाइनल के मैन ऑफ द मैच
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 फरवरी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में खेली गई जिला ओपन क्रिकेट लीग चैंपियनशिप आरबीएस क्रिकेट एकेडमी ने विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराकर जीत ली है।
अवंतीबाई क्रिकेट स्टेडियम मघटई पर आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में विपिन अवस्थी एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ। टीम 50 ओवर के मैच में केवल 120 रन बनाकर आउट हो गई। निशांत कुशवाह ने 38 रन और विकाश सिकरवार ने 31 रन का योगदान दिया। आरबीएस एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षत पांडे, रवि भट्ट और सतीश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए।
जवाब में आरबीएस एकेडमी ने पांच विकेट खोकर आसानी से विजयी लक्ष्य 121 रन को हासिल कर लिया। लक्ष्य राठौर ने 35 रन, रवि भट्ट ने नाबाद 23 रन, उत्कर्ष सिंह ने 20 रन तथा अक्षत पांडे ने 16 रन का योगदान दिया। विपिन अवस्थी एकेडमी की ओर से शुभम शर्मा और निशांत कुशवाह दो-दो, आयुश त्यागी ने एक विकेट लिया। फाइनल का मैन ऑफ द मैच मैच पुरस्कार अक्षत पांडे को दिया गया।
- प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर
- बेस्ट बैटर-लक्ष्य राठौर
- बेस्ट बॉलर क्रिश कश्यप
- मैन ऑफ द सीरीज विकास सिकरवार
मैच में अंपायर असीम पाल और वकार अहमद रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने प्रदान किए।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रकाश शेष कौशल, संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर, डॉ. चन्द्रशेखर शर्मा, राजेन्द्र पंवार, अतुल सोलंकी, अनीष राजपूत, विपिन अवस्थी, विवेक यादव, राजू राठौर, अश्वनी सागर और दीपू पांडे उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन सर्वेश भटनागर ने किया।
0 Comments