झूलेलाल जयंती पर 22 मार्च को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, दर्जनों झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्र


👉चेटीचंड मेले के संयोजक सोमनाथ धाम के गुरू रूद्रनाथ व संरक्षक घनश्याम दास देवनानी होंगे

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 20 फरवरी। चेटी चंड के मौके पर 22 मार्च को सिंधी समाज झूलेलाल जयंती मना रहा है। इसी दिन अपराह्न पांच बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत और झूलेलाल मेला कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शोभायात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार 22 मार्च को घटिया स्थित हरियाली वाटिका पर शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। इसके बाद सायंकाल पांच बजे ताज प्रेस क्लब के सामने से शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में चार दर्जन से अधिक झांकिया होंगी। यह वर्ष अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्म शताब्दी वर्ष है, अत: उनकी शहादत को जीवंत रखने के लिए एक विशेष झांकी सम्मलित की जाएगी। शोभायात्रा में आगरा महानगर के साथ साथ  मथुरा-वृंदावन, टूंडला, फिरोजाबाद, एटा तथा अलीगढ़ के समाजजन सम्मलित होंगे। 
पंजाब, मुंबई व अन्य शहरों से भी कलाकार आ रहे हैं। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य संरक्षक गागनदास रामानी, घनश्यामदास देवनानी,परमानन्द अतवानी,  नंदलाल आयलानी, मेघराज दियालानी, जय राम दास होतचंदानी, राज कोठारी,रोची राम नागरानी,किशोर बुधरानी, सुशील नोतनानी, भजनलाल प्रधान, जगदीश डोडानी,  राजकुमार गुरनानी, नरेंद्र पुरषनानी, दौलत खुबनानी, राजू खेमानी,लक्ष्मण गोकलानी, अशोक पारवानी, अमृत मखीजा, अशोक कोडवानी, लाल एम सोनी,महेश वाधवानी,अशोक गोकानी,हरीश मोटवानी,नरेश लखवानी,देवनानी,दौलत मोड़वाणी,हरीश आसवानी,का गन्नू भाई ,तरुण जुमानी,आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments