![]() |
चाहर एकेडमी की विजेता टीम अतिथियों और अपनी ट्रॉफियों के साथ। |
-कार्तिक ने 49 गेंद में बनाए नाबाद 150 रन
-विजेता टीम के आगे नतमस्तक ताज एकेडमी
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 20 फरवरी। आगरा एकेडमीज क्रिकेट लीग चाहर क्रिकेट एकेडमी ने जीत ली है। दयालबाग स्थित जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में कार्तिक शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत चाहर एकेडमी ने ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम ने 40 ओवर में जीत के लिए मिला 204 रन का विजयी लक्ष्य महज 13.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पूर्व ताज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए दीपांशु अत्री ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली। शिवा जादौन ने 34, रोहित तरकर ने 25 और कृष्णा सारस्वत ने 22 रन बनाए। चाहर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांशु मीतवार ने तीन, कप्तान जेनी सिंह ने दो विकेट लिए।
जवाब में 204 रन के विजयी लक्ष्य के लिए उतरी चाहर एकेडमी ने पहला विकेट महज छह रन पर खोने के बाद भी केवल 13.4 ओवर में जीत हासिल कर ली। कार्तिक शर्मा ने ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजी की बुरी तरह धुनाई करते हुए 49 गेंदों में 150 रन की बेशकीमती नाबाद पारी खेली। इसमें 16 छक्के और 12 चौके शामिल थे। देव ने 30 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। गौरतलब है कि कार्तिक शर्मा ने सेमीफाइनल मैच में वैजयंती स्टार क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ भी 70 गेंद में 102 रन की पारी खेली थी। यानी सेमीफाइनल और फाइनल मैच पूरी तरह से कार्तिक शर्मा के नाम रहे।
ताज की ओर से एकमात्र विकेट शिवा जादौन ने पर्व (00) का लिया। प्लेयर ऑफ द मैच कार्तिक शर्मा रहे। विजेता टीम को ट्रॉफी मुख्य अतिथि डॉ. गिरधर शर्मा ने प्रदान की। इस अवसर सुरेश चंद गर्ग, मोहन कपूर, केशव अग्रवाल, नरेंद्र सिंह ढिल्लन, तजिंदर सिंह , इंद्रजीत सिंह, मानिक बेरी और अभिजीत आदि मौजूद रहे।
0 Comments