अंडर-12: प्रशांत चाहर के शतक से सोनेट की उड़ान एकेडमी पर शानदार जीत

 प्लेयर ऑफ द मैच हिमांशु चाहर 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 24 फरवरी। स्टार नेक्स्ट बैजंती क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेली जा रही U-12 क्रिकेट लीग के पांचवें मैच में सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने उड़ान क्रिकेट एकेडमी को 124 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। टीम की जीत में हिमांशु चाहर के शतक का अहम योगदान रहा।
शुक्रवार को खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर सोनेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 40 ओवरों में 5 विकेट खोकर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। प्रशांत चाहर ने 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। हर्ष ने 65, रोहित ने 33 और लड्डू ने 34 रनों का योगदान दिया। उड़ान क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन सिंह और हार्दिक एस. के. शर्मा ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ान क्रिकेट एकेडमी 40 ओवरों में तीन विकेट खोकर मात्र 183 रन ही बना सकी। टीम की ओर से  अनमोल शर्मा ने सर्वाधिक 77, रोहन ने 43, जतिन ने 31 रन बनाए। सोनेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अगम प्रीत ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच प्रशांत रहे। मैच के अम्पायर नितेश सिंह और गौरव गोला रहे। मैच के दौरान मुख्य अतिथि संतोष शर्मा, मनोज शर्मा, सुमित शर्मा, तपेश शर्मा, राम राजपूत, आकाश कौशिक और गुड्डू अवस्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments