न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 अप्रैल। आकर्षक झांकियां, बैंड बाजे व ढोल शहनाई की स्वर लहरियां। हाथों में मेहंदी, लाल व पीले वस्त्र धारण कर सिर पर मंगल कलश उठाए महिलाएं। ये नज़ारा था आज रविवार को जयपुर हाउस स्थित चिंताहरण मंदिर से श्रीराम सेवा समिति की ओर से पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की कल तीन अप्रैल से कोठी मीना बाजार पर शुरू होने जा रही श्रीराम कथा से पूर्व मंगल कलश यात्रा का।
रविवार को हाथ में भगवा झंडी, मुख पर राम का नाम लिए कलश यात्रा में शामिल करीब सात हज़ार महिला व पुरुष श्रद्धालु कथा स्थल चित्रकूट धाम कोठी मीना बाजार पर जय श्रीराम का जयघोष करते हुए पहुंचे। कलश धारण कर जब हज़ारो महिलाएं मार्ग से निकली तो पूरा वातावरण भक्ति के रंग में रंग गया। शहर के पांच प्रमुख बैंड संग वानर सेना और झांकियो में सर्वप्रथम विघ्नविनाशक गणपति जी, शंकर जी, शेरोवाली माता, पंचमुखी हनुमान जी, विष्णु भगवान जी की झांकी, राधा-कृष्ण की झांकी, अंत में राम दरबार सभी को आकर्षित कर रही थीं। कलश यात्रा का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओ द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। सिर पर श्रीफल के साथ मंगल कलश लिए महिलाओ ने कथा स्थल पर पहुंचकर कलश को स्थापित किया। पंडित सुभाष चंद्र शास्त्री ने विधि-विधान के साथ कथा स्थल पर पूजन कराया।
मुख्य आयोजक सांसद प्रो. राम शंकर कठेरिया और मुख्य यजमान धनकुमार जैन ने बताया कि सोमवार को बद्रिका आश्रम से जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज चित्रकूट धाम पहुंच कर कथा का उद्धाटन करेंगे। तीन अप्रैल से 11 अप्रैल तक शाम चार बजे से सात बजे तक नगरवासी स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के मुख से श्रीराम कथा की अमृतवर्षा का रसपान कर पाएंगे। इस अवसर पर डॉ. मृदुला कठेरिया, शालिनी जैन, रेखा अग्रवाल, सपना जैन, पायल जैन, निधि बंसल, अनुभूति जैन, वंदना अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, भावना कुमारी, पूजा बंसल, नेहा अग्रवाल, कुसुम महाजन, स्वेता अग्रवाल, ममता शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments