व्यापारियों को आचार संहिता के नाम पर परेशान ना करने की मांग


-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
 

आगरा, 17 अप्रैल (न्यूज़ स्ट्रोक )। इन दिनों प्रदेश में निकाय चुनावों की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में आचार संहिता के चलते व्यापारियों को कई बार चेकिंग के नाम पर, नकदी के नाम पर पुलिस तथा सुरक्षा बलों से परेशान होना पड़ता है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आगरा के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया। 
व्यापारियों ने ज्ञापन एसीएम प्रथम संजीव कुमार को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि आचार संहिता के दौरान व्यापारियों के द्वारा बैंक में पैसा जमा कराने एवं निकाल कर लाने में पुलिस अधिकारी एवं अन्य जांच अधिकारियों के द्वारा अनावश्यक परेशान भी किया जाता है। 
इस संबंध में शासन से प्रशासनिक स्तर पर स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की गई है। साथ ही कानपुर में एक अप्रैल को हुए भीषण अग्निकांड  से प्रभावित व पीडि़त व्यापारियों को किसी भी डिपार्टमेंट जैसे बिजली विभाग, विकास प्राधिकरण, अग्निशमन, नगर निगम एवं पुलिस एवं जीएसटी समेत किसी भी विभाग द्वारा परेशान न करने की मांग की गई है। व्यापारियों ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मंडियों का अधिग्रहण ना करके किसी अन्य सरकारी स्थान एवं भवन का प्रयोग करते हुए व्यापारी समाज को राहत प्रदान की जाए।
ज्ञापन के दौरान उद्योग व्यापार मंडल जिला जिलाअध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, प्रदेशमंत्री राजकुमार गुरनानी, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष सुनील जैन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर बुधवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जिला मंत्री शैलेश खंडेलवाल एवं राजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments