सावन कृपाल रूहानी मिशन ने लगाया रक्तदान शिविर, लोगों ने दिखाया उत्साह



आगरा, 17 अप्रैल (न्यूज़ स्ट्रोक )। सावन कृपाल रूहानी मिशन की कमेटी के तत्वावधान में रविवार को आगरा सेंटर सावन आश्रम न्यू सरस्वती नगर बलकेश्वर  पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 
इसमें 28 भक्त महिला एवं पुरुषों  द्वारा रक्तदान किया गया। कैंप में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़-चढ़कर  रही। इस दौरान अध्यक्ष चंद्रमोहन सचदेवा ने मौजूद लोगों को रक्तदान की महत्त्वा बताई। उन्होंने कहा कि  रक्तदान जीवनदान है। एक रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभी आगे बढ़कर रक्तदान करें क्योंकि रक्त कहीं किसी कंपनी या फैक्ट्री में नहीं बनता। यह मानव तन की सबसे बड़ी वह संरचना है जो कि केवल और केवल मानव तन में ही संभव है।
इस अवसर पर मुरारी लाल, कमल  काठपाल, मुकेश तुलसियानी एवं मान सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
 

Post a Comment

0 Comments