![]() |
सुहानी अग्रवाल, कुहू उपाध्याय, शुभ गुप्ता, ईशान बंसल |
-टेबल टेनिस प्रीमियर लीग के लिए टेटे खिलाड़ियों की सूची जारी
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 04 अप्रैल। आगरा में टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग सीजन-4 की शुरुआत 14 अप्रैल से होगी। द्वितीय ऊषा जैन स्मृति टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग में छह टीम खिताब के लिए जद्दोजहद करेंगी। लीग कमला नगर स्थित स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस एकेडमी में खेली जाएगी।
प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी की गई। सभी टीमों में सीनियर और जूनियर खिलाड़ी खेलेंगे। इसमें सीनियर वर्ग में सुहानी अग्रवाल और ईशान बंसल और जूनियर वर्ग में कुहू उपाध्याय और शुभ गुप्ता सबसे महंगे बिके।
लीग की आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि नीलामी में छह टीमों टीटी राइडर्स, एसीई फाइटर्स, डोमिनटेर, नारायण बुक्स लीडर, टेबल टर्नर, महारानी राइस किंग के बीच खिलाड़ियों की बोली लगी। सीनियर वर्ग में एसीई फाइटर्स ने सुहानी अग्रवाल को सबसे अधिक 36 हजार की बोली लगाकर खरीदा। लड़कों में नारायण बुक्स लीडर ने ईशान बंसल को सबसे अधिक 19 हजार में खरीदा। जूनियर वर्ग में कुहू उपाध्याय को टेबल टर्नर ने 26 हजार की बोली लगाकर और एसीई फाइटर्स ने शुभ गुप्ता को 26 हजार की बोली पर खरीदा। सभी टीम में शामिल खिलाडिय़ों की सूची जारी कर दी गई है। इन टीमों में सीनियर व जूनियर वर्ग में 5-5 खिलाड़ी खेलेंगे।
उभरते हुए कम उम्र खिलाड़ियों को भी बड़ा अवसर
लीग में आगरा के उभरते हुए खिलाडिय़ों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। नीलामी के दौरान सभी टीमों ने 3-3 ऐसे टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को भी अपनी टीम के साथ जोड़ा। इन खिलाड़ियों की उम्र 5 से 10 साल के बीच है। इनके मुकाबले भी लीग के दौरान खेले जाएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीम को चार फीट की चमचमाती हुई ट्राफी व आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
नीलामी में यह रहे मौजूद
नीलामी के दौरान टीटी राइडर्स के मालिक गोपाल गुप्ता, एसीई फाइटर्स के शिशिर गुप्ता, डोमिनेटर टीटी के मनोज जैन, महारानी राइस किंग के शुभम खंडेलवाल, नारायण बुक्स लीडर के प्रतीक नारायण, टेबल टर्नर के ईशान अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
0 Comments