![]() |
हरिद्वार में पहुंचकर पूजा अर्चना करते सिंधी केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी। |
-सिंधी सेंट्रल पंचायत और बल्केश्वर सिंधी पंचायत आगरा के लोग नाचते गाते हुए रवाना
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 25 अगस्त। भगवान झूलेलाल की अराधना के लिए चल रहे चालिहा पर्व का अब समापन होने जा रहा है। 40 दिन के इस विशेष पर्व का समापन हरिद्वार में पूरी श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम से होगा। इसके लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी और बल्केश्वर सिंधी पंचायत के सदस्य आगरा से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। जत्थे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। शाम को हरिद्वार पहुंचकर सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी ने पूजा अर्चना की।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनश्यामदास देवनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, परमानंद आतवानी, जगदीश डोडानी, किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी, बल्केश्वर पंचायत के अध्यक्ष अशोक कोडवानी, मोती लाल भोजवानी,चेलाराम आसवानी, रमेश खोरेजा, चंद्र प्रकाश बदलनी, शोभा सोनी, दादी सरस्वती, पूनम लालवानी, भावना गोस्वामी, ज्योति गुरबानी, लक्ष्मी लालवानी आदि जत्थे में रवाना हुए हैं।
आगरा, 25 अगस्त। भगवान झूलेलाल की अराधना के लिए चल रहे चालिहा पर्व का अब समापन होने जा रहा है। 40 दिन के इस विशेष पर्व का समापन हरिद्वार में पूरी श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम से होगा। इसके लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी और बल्केश्वर सिंधी पंचायत के सदस्य आगरा से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। जत्थे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। शाम को हरिद्वार पहुंचकर सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी ने पूजा अर्चना की।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनश्यामदास देवनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, परमानंद आतवानी, जगदीश डोडानी, किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी, बल्केश्वर पंचायत के अध्यक्ष अशोक कोडवानी, मोती लाल भोजवानी,चेलाराम आसवानी, रमेश खोरेजा, चंद्र प्रकाश बदलनी, शोभा सोनी, दादी सरस्वती, पूनम लालवानी, भावना गोस्वामी, ज्योति गुरबानी, लक्ष्मी लालवानी आदि जत्थे में रवाना हुए हैं।
जत्थे में बल्केश्वर पंचायत के सौ से अधिक लोग शामिल हैं। वे ढोल-मजीरे बजाते हुए, भगवान झूलेलाल के भजन गाते हुए रवाना हुए हैं। मेघराज दियालानी ने बताया कि हरिद्वार में कल 26 अगस्त को स्वामी लीलाशाह धर्मशाला में विशेष कार्यक्रम होगा। धर्मशाला और मंदिर की सजावट भी की जाएगी। इसके साथ ही विशेष आयोजन होगा। बहरामा ज्योति विसर्जन अमरापुर घाट पर होगा
0 Comments