न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 अगस्त। नोएडा में 18 से 22 अगस्त तक आयोजित कन्हैयालाल महा देवी अग्रवाल मेमोरियल सब जूनियर यूपी स्टेट 2nd मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट में आगरा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। आगरा ने दो खिताब जीते। एक में आगरा की खिलाड़ी उपविजेता रही।
आगरा की होनहार शटलर दिव्यांशी गौतम ने अंडर-15 बालिका एकल वर्ग में खिताबी जीत हासिल की। जीत का यह क्रम यहीं नहीं रुका। दिव्यांशी ने अंडर-15 मिश्रित युगल में भी जीत हासिल की।
गौरतलब है कि गोरखपुर में तीन से छह अगस्त तक आयोजित यूपी राज्य पूर्वी क्षेत्र जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता के दौरान अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब भी दिव्यांशी गौतम ने जीता था।
बरहाल नोएडा में इस बार दिव्यांशी गौतम के साथ-साथ आगरा की अर्शी अब्बास बेहतरीन खेल दिखाते हुए अंडर-15 बालिका युगल वर्ग में उपविजेता रहीं। वहीं संघमित्र और उनकी जोड़ीदार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर आगरा बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष बीना लवानिया, चेयरमैन विनोद सीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, आसिफ अली, नंदी रावत, अनुभव सक्सेना, मयंक कपूर, निखिल प्रजापति, एमपी भल्ला, अमित उपाध्याय, प्रवीण अग्रवाल, राजीव यादव, अविनाश चौधरी, देशराज चाहर, दिनकर खनूजा, यश मेहता, संजय कालरा, पवन मंगल, मनीष गुड़वानी, महेश नौटियाल ने बधाई दी।
0 Comments