![]() |
परीक्षा में उत्तीर्ण कराटे खिलाड़ी अपने प्रशिक्षकों और बेल्ट के साथ |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 10 अगस्त। वर्ल्ड वुडो कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एनएस मार्शल आर्ट एकेडमी के अंतर्गत एक बेल्ट परीक्षा का आयोजन महेंद्र पार्क में कराया गया। परीक्षा में 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। परीक्षा में विभिन्न रंगों की बेल्ट प्रदान की गईं। परीक्षा में आगरा कोसीकलां, होडल से बच्चों ने भाग लिया।
बेल्ट जीतने वाले खिलाड़ी
येलो बेल्ट
आरव, श्लोक, वानिया, आर्यन, सुमित, सागर, अभिषेक, कुनाल, अरुण, खुशी, राघव, शिवम, दर्श, लविशा, मानवी, वैशाली, गार्वित।
ऑरेंज बेल्ट शीबा खान, निखिल, प्रिंस, साधना, पूजा, कोमल।
ब्लू बेल्ट आयुष, प्रतिज्ञा, प्रियांशु, मानवी।
ग्रीन बेल्ट अनिका, अथर्व और तेजस्वी।
पर्पल बेल्ट: लक्ष्य, प्रियल, वैष्णवी।
परीक्षा के दौरान मुख्य अतिथि कौशल अग्रवाल और अनुराधा तिवारी एडवोकेट रहे। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक देवजीत घोष, लोकेश तिवारी, दीपक सविता, अवंती, अभय नागर, गोविंदा, चंद्रजीत रॉय आदि थे। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव शिहान नितिन सोलंकी ने बच्चों को शुभकामना दीं।
0 Comments