Image

प्रदेशीय फुटबॉल: वाराणसी ने झांसी को 12-0 से रौंदा, आगरा ने भी गंवाया मैच

फुटबॉल प्रतियोगिता का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करतीं औऱ बॉल को किक लगातीं मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी।


👉आगरा में शुरू हुई प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 अगस्त। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा एवं जिला फुटबॉल संघ, आगरा के समन्वय से प्रदेशीय सबजूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर औऱ बॉल पर किक लगाकर किया। 
इसके बाद मैच शुरू हुए। उद्घाटन मुकाबले में विध्यांचल मण्डल ने देवीपाटन की टीम को 2-0 से शिकस्त दी। विध्यांचल की ओर से विजय एवं शिवम ने एक-एक गोल किया। दूसरा मैच वाराणसी और झांसी के बीच खेला गया, इसमें वाराणसी मण्डल की टीम 12-0 से विजयी रही। विजयी टीम के लिए यशदीप ने तीन, अमन पटेल, समीर, नीरज, अवनीश, सरन, जयकमल, वंश, प्रशांक, जयकमल ने एक-एक गोल किए। तीसरा मैच प्रयागराज और आगरा के बीच खेला गया, इसमें प्रयागराज मण्डल 2-1 से विजयी रहा। चौथे मैच में आजगढ़ ने बरेली को  5-0 से हराया। पांचवा मैच चित्रकूट और मेरठ के बीच था लेकिन चित्रकूट के न आने पर मेरठ को वॉकओवर दिया गया। 
उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील जोशी, समाजसेवी डॉ. बीना लवानिया, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल, मन:कामेश्वर मन्दिर महन्त योगेश पुरी, सविता श्रीवास्तव, अरविन्द यादव, राजीव सोई, विनोद सीतलानी, एसएस चौहान, प्रमोद कुमार गुप्ता, कल्पना चौधरी, रघुनाथ यादव, सुमन सिंह, शशि प्रभा, हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन श्री रीनेश मित्तल ने किया।

Post a Comment

0 Comments