Image

नेशनल मॉडल स्कूल बना माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय तैराकी चैंपियन


🏊बालिका वर्ग में केवल एक ही टीम आई, जो स्वीमिंग पूल में उतरे ही बिना बन गई चैंपियन 
🏊 बालक वर्ग में नरेंद्र और ब्रह्मानंद ने बनाया अपना दबदबा 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 अगस्त। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर माध्यमिक विद्यालयी अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में बालक-बालिका तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालक वर्ग से नेशनल मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंदारी विजेता और महात्मा दूधाधारी इंटर कॉलेज नगला विष्णु उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में केवल एक ही टीम राजकीय हाईस्कूल, जारूआ कटरा की आई, जिसे विजेता घोषित कर दिया गया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ मण्डलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार एवं प्रमोद कुमार भारती संयोजक प्रधानाचार्य ने किया। प्रतियोगिता मे 15 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंकों के आधार नेशनल मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंदारी 39 अंक के साथ जनपदीय विजेता बना तथा महात्मा दुधाधारी इ.का. नगला विष्णु आगरा की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता के अन्त पुरस्कार वितरण डॉ चतुर सिंह व हरिपाल चाहर ने किया।
इस अवसर पर संजय नेहरू, उपमा सिह, पंकज कुमार, विजेन्द्र सिंह सोलंकी, मन मोहन सिंह चाहर, पूनम राठौर, पवन परमान, मनीष उपाध्याय, विनोद सिकरवार, प्रमोद चौहान, कुलदीप सिंह, दीपक भदौरिया, पुष्पेन्द्र सिह, जोगेन्द्र सिंह चाहर, रचना चौधरी, अवनीश मलिक, आदि उपस्थिति रहे। रेफरी रहे राजेश गुप्ता, रवि प्रकाश, केपी सिंह, सौरभ सिंह। प्रतियोगिता का संचालन केपी सिंह यादव व विजेन्द्र सिंह सोलंकी ने किया ।
 
प्ररिणाम इस प्रकार रहे:
अंडर 14 वर्ष 
50 मीटर फ्रीस्टाइल
प्रथम- नरेन्द्र,  द्वितीय- ब्रह्मानंद  (नेशनल मॉडल स्कूल)
100 मीटर फ्रीस्टाइल 
प्रथम- ब्रह्मानंद, द्वितीय- नरेन्द्र (नेशनल मॉडल स्कूल)
50 मीटर बैक स्ट्रोक
प्रथम- नरेन्द्र, द्वितीय- ब्रह्मानंद (नेशनल मॉडल स्कूल)
अण्डर 17 वर्ष 
50 मी. फ्रीस्टाइल
प्रथम- अभिषेक कुमार - महात्मा दूधाधारी
द्वितीय- योगेन्द्र -नेशनल मॉडल स्कूल
100 मीटर फ्री स्टाइल
प्रथम- अभिषेक कुमार - महात्मा दूधाधारी 
द्वितीय-राज दुबे -डॉ. कर्ण सिंह इंटर कॉलेज
50 मी. बैक स्ट्रोक
प्रथम- योगेन्द्र -नेशनल मॉडल स्कूल 
द्वितीय- राज दुबे- डॉ. कर्ण सिंह इंटर कॉलेज।
अण्डर 19 वर्ष 
50 मीटर फ्रीस्टाइल
प्रथम- अनुराग धनगर - एमडी जैन
द्वितीय- पंकज चौहान -माता प्रेमलता तिवारी,दयालबाग
100 मीटर फ्री स्टाइल
प्रथम- पंकज चौहान -माता प्रेमलता तिवारी, दयालबाग
द्वितीय-अजीत -बीबीएल इंटर कॉलेज।
50 मीटर बैक स्ट्रोक:
प्रथम-  अनुराग धनगर - एमडी जैन
द्वितीय- पंकज चौहान -माता प्रेमलता तिवारी, दयालबाग

Post a Comment

0 Comments