न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 अगस्त। है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं..., वंदे मातरम... जैसे देशभक्ति के गीतों गूंज रहे थे। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भोगीपुरा स्थित आध्यात्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्पेशल बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं। मुख्य अतिथि डॉ. शिवानी गोयल, डॉ. राजीव, सोमा चौधरी, संस्थान की निदेशक डॉ. रेनू तिवारी ने झंडारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नीरज तिवारी ने अतिथियों का स्वागत व संचालन संजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमोद वर्मा पंकज तिवारी, सतेन्द्र तिवारी, रणवीर शर्मा आदि उपस्थित थे।
0 Comments