Image

राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह पर अंडर-15 महिला क्रिकेट मैच कल




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 30 अगस्त।। राष्ट्रीय खेल दिवस ( 29 अगस्त ) के उपलक्ष्य  में आयोजित हो रहे खेल सप्ताह के तहत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में अंडर- 15 महिला प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जा रहा है।
मैच की को-ऑर्डिनेटर हेमलता काला ने बताया कि मैच अवंती बाई लोधी ग्राउंड पर कल 31 अगस्त को खेला जाएगा। सभी खिलाड़ियों को सुबह 7:30 बजे रिपोर्ट करना है। टीम आगरा ए और टीम आगरा बी के बीच खेले जाने वाले इस मैच में ए टीम की कप्तान निकिता यादव को बनाया गया है जबकि बी टीम की कमान शानवी को सौंपी गई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
आगरा ए टीम
निकिता यादव (कप्तान), अंशिका, आफरीन, माधवी, विनीता, सिमरन, अदिति, याशिका, छवि, हनी, रोमिका, चेष्टा और सलोनी।
आगरा बी टीम
शानवी (कप्तान), वंशिका, संस्कृति, भारती, नंदिनी, पायल, अनन्या, मुस्कान, आयुषी, याशिका, भावना, अभिलाषा और साक्षी।

Post a Comment

0 Comments