न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 31 अगस्त। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत खेले गए महिला क्रिकेट मैच में आगरा बी टीम ने आगरा ए टीम को पांच विकेट से हरा दिया।
अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 30 ओवर के इस मैच में आगरा ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पांच विकेट खोकर 111 रन बनाए। अंशिका चौधरी ने 34 रन, छवि ने 22 रन, निकिता सिंह ने 18 रन और अदिति ने 10 रन का योगदान दिया। आगरा बी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए भारती सिंह ने 3 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लिए। पायल राजपूत और वंशिका ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा बी टीम ने 24.4 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से वंशिका रघुवंशी ने 39 रन, शान्वी ने 37 रनों का योगदान दिया। आगरा ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अदिति राज,अंशिका चौधरी, माधवी सोलंकी ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
मैच की सर्वश्रेष्ठ बैटर का अवार्ड वंंशिका रघुवंशी, बेस्ट विकेट कीपर का आवर्ड शान्वी, बेस्ट बॉलर का आवर्ड भारती सिंह को दिया गया।
![]() |
मुख्य अतिथि तूलिका कपूर का स्वागत करतीं हेमलता काला। |
मैच की को-कॉर्डिनेटर हेमलता काला ने बताया कि पुरुस्कार वितरण समाज सेविका तूलिका कपूर ने किया। इस अवसर पर डीसीएए के सचिव प्रकाश कौशल, सर्वेश भटनागर, गायत्री यादव, शीला बहल, अनीस राजपूत, शिखा झिंगरन आदि मौजूद रहे।
0 Comments