Rajasthan: भजन लाल शर्मा मुनीम से मुख्यमंत्री पद तक, पहली बार विधायक बने और पहुंचे शीर्ष पद पर

सीएम भजनलाल शर्मा,  डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा


न्यूज़ स्ट्रोक
जयपुर, 12 दिसंबर।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजस्थान में सभी को चौंकाते हुए सीएम पद के लिए भजन लाल शर्मा BHAJAN LAL SHARMA के नाम पर मुहर लगा दी। मिला जानकारी के मुताबिक, सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा था। इस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी उस चेहरे को आगे कर दिया, जिसकी चर्चा नहीं थी।  इसके साथ ही राज्य में दो डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान किया गया। दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं वासुदेव देवनानी राजस्थान के स्पीकर होंगे। इसके साथ ही सीएम को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया।
यूं टूटा राजस्थान के नए सीएम का सस्पेंस
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजनाथ सिंह के पास कॉल आया। फोन को कुछ मिनट दोनों की बात हुई। इसके बाद एक पर्ची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के हाथ में दी गई। इस पर्ची में राज्य के होने वाले सीएम का नाम था। वसुंधरा राजे ने मीडिया के सामने आकर भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही राज्य में दो डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान किया गया। दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं वासुदेव देवनानी राजस्थान के स्पीकर होंगे। 
भरतपुर के रहने वाले हैं 
भजन लाल शर्मा की उम्र 55 साल है। वे पोस्ट ग्रेजुएट हैं। शर्मा मूलरूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। लेकिन, पार्टी ने उन्हें जयपुर जिले की सांगनेर विधानसभा सीट से पहली बार टिकट दिया था। जहां से जीत दर्ज कर वे विधायक बने हैं। 
पिछले चुनाव में पार्टी ने नहीं दिया था टिकट
2003 में भरतपुर की नबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन छज हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था। 2018 में शर्मा ने भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया था।
नामक ठेकेदार के यहां मुनीम का काम करते थे
भजन लाल शर्मा भरतपुर जिले के आरपी शर्मा नामक ठेकेदार के यहां मुनीम का काम करते थे। इस काम के लिए उन्हें 8 हजार रुपये मासित वेतन मिलता थी। भजन लाल शर्मा भरतपुर जिला भाजयुमो के जिला अध्यक्ष बने है। 2008 में ब्राह्मण सभा के टिकट पर निर्दलीय की हैसियत नदबई से चुनाव लड़ा था। जमानत जब्त हो गई थी। यशंवत सिंह रामू कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए थे। दो बेटे है। छोटा बेटा कुणाल एमबीएस डाक्टर है। पत्रकार संजीव कुमार का कहना है कि भाजयुमो जिला अध्यक्ष रहते हुए भजन लाल शर्मा उस समय सुर्खियों में आए जब दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में उन्होंने संगठन को बढ़ाने के लिए वन बूथ टेन यूथ का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव से बड़े नेताओं का ध्यान भजनलाल खींचने में सफल रहे।
20 साल में राजनीति में ऊंची छलांग 
भजनलाल शर्मा ने सिर्फ 20 साल में राजनीति में ऊंची छलांग लगाई है। मुनीम का काम छोड़ने के बाद भजन लाल शर्मा वन विभाग के लिए पत्थर खुदाई का भी काम करने लगे। लेकिन भजन लाल शर्मा की किस्मत वसुंधरा सरकार में जलदाय मंत्री रहीं किरण माहेश्ववरी के संपर्क में आने से चमकी। स्वर्गीय किरण माहेश्वरी ने भजन लाल शर्मा को अपने ही विभाग में ताप परियोजना की राख के देखभाल का काम सौंपा था। उसके बाद भजन लाल शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राजस्थान बीजेपी में विभिन्न पदों पर रहे। सांगानेर से पहली बार चुनाव लड़े है। 

Post a Comment

0 Comments