🏏असम के खिलाफ मैच में चटकाए सात विकेट
🏏उत्तर प्रदेश को एक पारी और 275 रन की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 दिसंबर। शहर के उदीयमान स्पिन गेंदबाज कार्तिकेय वार्ष्णेय ने बड़ौदा में विजय मर्चेंट अंडर-16 ट्रॉफी के तहत असम के खिलाफ खेले गए एक मैच में उत्तर प्रदेश को एक पारी और 275 रन की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
आगरा के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कार्तिकेय वार्ष्णेय ने असम के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट लिए। इससे असम की पारी महज 102 रन पर सिमट गई। जवाब में उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 547 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। असम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके और 170 रन ही बना सके।
कार्तिकेय ने दूसरी पारी में 19 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए। कार्तिकेय ने दोनों पारियों में मिलाकर 27 ओवर में 58 रन देकर सात विकेट लिए। कार्तिकेय के शानदार प्रदर्शन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष सुनील जोशन और सचिव प्रकाश शेष कौशल समेत अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी।
0 Comments