-डिस्ट्रिक्ट अण्डर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन मुकाबले में दर्ज की आसान जीत
न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 28 मार्च। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड बिचपुरी रोड मघटई पर खेली जा रही अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का पहला मुकाबला ताज स्पोर्ट्स एकेडमी के नाम रहा। अनूप जसावत के शानदार शतक (103 रन) और कप्तान करन गोला की सटीक गेंदबाजी की बदौलत ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने टाइटन एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया।
गुरुवार को शुरू हुई चैंपियनशिप के प्रथम मैच में ताज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर टाइटन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम 39.4 ओवर में 177 रन बनाकर आउट हो गई। अदित्य ने 35 रन, हार्दिक ने 32 रन बनाये। ताज की तरफ से करन गोला ने चार और विनय कुमार ने 3 विकेट लिए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने अनूप जसावत के शानदार 103 रन की मदद से 27.3 ओवर में महज दो विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके अलावा सुमित वशिष्ठ ने भी बेहतरीन अर्द्धशतक (56 रन) जमाया। मैन आफ द मैच पुरस्कार अनूप जसावत का दिया गया। मैच में यूपीसीए के अम्पायर अपूर्व यादव व विवेक प्रजापति रहे।
0 Comments