शाहगंज की झूलेलाल जयंती शोभायात्रा में श्री राम मंदिर झांकी रही आकर्षण का केंद्र


👉सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज ने निकाली भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 10 अप्रैल। श्रद्धा और भक्ति के साथ उत्साह का अनूठा संगम। विध्नविनाशक श्री गणेश के साथ श्रीराम मंदिर, मां दुर्गा, गुरु ठाकुरनाथ, शिव परिवार, सांई टेऊराम साहिब संग स्वामी लीलाशाह की आकर्षक झांकियों संग निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा। सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज द्वारा झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा का शुभारम्भ हरगुनदास स्कूल से पंचायत के पदाधिकारियों व सदस्यों संग सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ. शंकरनाथ योगी, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने वरुणावतार भगवान झूलेलाल की आरती कर किया। 
रुई की मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर से पावन ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। शोभायात्रा रुई की मंडी से प्रारम्भ होकर शाहगंज बाजार, संगीता रोड भोगीपुरा, जोगीपाड़ा होते हुए रुई की मंडी चौराहे पर सम्पन्न हुई। अंत में बस द्वारा सिंधुनगरी बल्केश्वर घाट जाकर सभी श्रद्धालुओं ने पावन ज्योत को विसर्जित किया। शोभायात्रा से पूर्व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। पूरे शाहगंज क्षेत्र को लाइटिंग सिंह द्वार केसरिया ध्वजों से सजाया गया। बाजार कमेटियों एवं सामाजिक संस्थाओं के लोग शोभायात्रा के साथ चल रहे थे जगह-जगह पर शरबत की प्याऊ लगी थी भंडारे चल रहे थे हेमंत भोजवानी ने बताया कि वर्ष 1980 से लेकर सिंधी युवा मंच झूलेलाल जयंती कार्यक्रम मानता आ रहा है। उन्होंने बताया कि शाहगंज में झूलेलाल जी का मंदिर भी सबसे प्राचीन मंदिर है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विशिष्ठ अतिथि डॉ. भूपेन्द्र शर्मा, समाज के वयोवद्ध गुरनामल जी, चतुरमल भागवानी, पार्षद राधारानी मानवानी,  सिंधी युवा मंच के अध्यक्ष नरेश लखवानी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज के अध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी, संरक्षक हेमन्त भोजवानी, लक्ष्मण कल्याणी, चिम्मन पेरवानी, हरीश टहल्यानी, कहैन्या सोनी, उमेश पेरवानी, तुलजाराम पुरसानी, किशन जसनानी, केशव जादवानी, नरेश लखवानी, शंकरलाल थदानी, जयप्रकाश धर्मानी, विजय भाटिया, हीरालाल खूबचंदानी, प्रकाश दरयानी, थावरदास, सुनील करमचंदानी, दौलतराम साधवानी, नरेन्द्र नानू, घनश्याम मूलानी, ओमप्रकाश ईल्ली भाई, विजय बाबानी, टीकम भारवानी, जीवतराम करमचंदानी, कन्हैया पारवानी, लच्छू लेखवानी, सुन्दरलाल बूलचंदानी, पूजा भोजवानी वर्षा धर्मानी नेहा फुलवानी किरन वरयानी सोनम मुलानी नेहा धर्मानी हिमांशी पेरवानी नीरज मूलानी, उमेश जेठवानी दीपक सोनी आकाश मुलानी हितेश भोजवानी भूपेंद्र कल्याणी आदि सेंकड़ों लोगों की उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments