यादगार ए शहीद कार्यक्रम में जलियांवाला दिवस पर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि



-सर्वोदय चरखामंडल व सर्वोदय सत्संग मंडल द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम 

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 13 अप्रैल। । शिरोमणि बंधुओं द्वारा स्वतंत्रता की लड़ाई में किए गए संघर्ष और भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ सहयोग की संस्मरणों को याद कर आज शनिवार को वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बालूगंज स्थित शिरोमणी भवन में सर्वोदय चरखामंडल व सर्वोदय सत्संग मंडल द्वारा जलियांवाला बाग दिवस व स्वतंत्रता सैनानी शिरोमणी बंधु की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित यादगार ए शहीद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  
वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना ने अपने शोध के आधार पर जलियांवाला बाग काण्ड पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ शशि शिरोमणि व अशोक शिरोमणि ने शिरोमणि बंधु प्रकाश नारायण व गोपाल नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम रघुपति राघव राजा राम... व वैष्णव जन... की धुन गाई गई। इस अवसर पर काव्य पाठ भी किया गया।
अध्यक्षता डॉक्टर कुसुम चतुर्वेदी ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं किरण शर्मा और लक्ष्मी देवी। शशि शिरोमणि ने अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि 41 वर्ष से अनवरत रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. अशोक शिरोमणि ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। शशि तिवारी ने एक दिया शहीदों के लिए जला देना..., अशोक अश्रु ने हम भारत मां के वीर धीर मतवाले हैं..., सुशील सरित ने तेरा वैभव अमर रहे मां सूरज चांद रहे न रहें... काव्य पाठ किया।
प्रेरणा केशव तलेगांवकरऔर शुभ्रा ने कुछ सुंदर गीत प्रस्तुत किये गोपाल एवं आर्ची दर्शित ओर कल्पना ने साथ दिया। संगत की मनीष प्रभाकर ने।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अश्वनी शिरोमणी असीम शिरोमणि, अमोल शिरोमणि, सामी आगाई, हरीश भदोरिया, विनय बंसल, भगवान सहाय, मोहन सिंह, डॉक्टर डीवी शर्मा, महावीर सिंह, अम्बरीष पटेल,समी आगाई, राजीव सक्सेना  आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments