Image

पूरे विधि विधान के साथ 61 जोड़ों ने किया अपना एकादशी उद्यापन


👉श्री बांके बिहारी सत्संग समिति आगरा ने किया 19वें सामूहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 मई। रविवार को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में श्री बांके बिहारी सत्संग समिति (रजि.) द्वारा 19वें सामूहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन किया गया। पहले दिन भगवताचार्य  सुभाष चन्द्र शास्त्री ने 61 जोड़ो को 26 एकादशी कथाओं का रस पान कराते हुए एवं महात्म्य समझाते हुए हरि संकीर्तन, गौ पूजन व हवन और देव विसर्जन कराया।
दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री एस बी मित्तल ने मंत्रोचारण के साथ श्री बांके बिहारी जी के समक्ष पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री एस.बी.मित्तल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से वह लोग जो किन्ही कारणों से एकादशी उद्यापन घर पर संपन्न नहीं करा पाते हैं उन सभी के लिए समिति यह कार्यक्रम निरंतर करती आ रही है।
उपाध्यक्ष संदीप मित्तल और कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया तो वहीं समिति की महिला मंडल ने पूजा अर्चना की तैयारियों को पूर्ण कराया।इसके बाद आयोजन समिति ने अतिथि, यजमानों एवं सभी पूजनीय ब्राह्मणों का फलाहार कराया।
मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि अयोजन के दूसरे दिन 20 मई को प्रातः 10 बजे सुंदरकांड का पाठ, व्यास पूजन एवं भोजन प्रसादी के बाद आयोजन का समापन होगा।
इस दौरान संयोजक अनिल अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, अशोकबाबू गुप्ता, मीडिया प्रभारी रूपेश अग्रवाल और अंकित अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राकेश कुमार सिंघल, प्रभुदयाल सिंह, रामानुज भारद्वाज, सुमन शर्मा, प्रीती सिंह, कुसुम बंसल, विकास बंसल(लड्डू भाई), अशोक अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments