Image

आगरा की तुषिता गुप्ता राष्ट्रीय अंडर-11 चेस में यूपी की ओर से पेश करेंगी चुनौती

 

 तुषिता गुप्ता अपने कोच संजय दुबे के साथ.

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 24 मई। होनहार बिरवान के होत चीकने पात। यह कहावत आगरा की उदयीमान चेस खिलाड़ी तुषिता गुप्ता पर सटीक बैठती है। उम्र के महज 10वें दशक में ही तुषिता ने भविष्य की सुनहरी संभावनाओं को जन्म दिया है। अपने कोच संजय दुबे के निर्देशन में वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। तुषिता  तेलंगाना में एक अक्टूबर से नौ अक्टूबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी । डीपीएस की कक्षा पांच की छात्रा तुषिता ने ये उपलब्धि बिजनौर में खेली गई स्टेट अंडर-11 में उपविजेता बनकर प्राप्त की। 
डायनेमिक चेस स्कूल में शतरंज के दांव - पेंच सीखने वाली तुषिता ने पिछले सत्र में भी राष्ट्रीय अंडर-09 में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था । अपनी उपलब्धियों का श्रेय तुषिता अपनी मां वर्तिका व पिता अभिषेक के अतिरिक्त अपने दादा - दादी तथा अपने कोच संजय दुबे को देती हैं ।
उनकी इस उपलब्धि पर संचय दुबे , जितेंद्र शर्मा , अशींद्र यादव, वैष्णवी यादव, दीपक कश्यप, योगेश अग्रवाल ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं ।

Post a Comment

0 Comments