कार्तिक, मनोज के अर्धशतक,
अवस्थी एकेडमी को दी मात
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। तृतीय स्वर्गीय सरफराज खान मेमोरियल अंडर-16 वन डे कॉस्मॉस क्रिकेट कप में आज सुबह खेले गये मैच में गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी को 42 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोयंका चाहर क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 41.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाये। टीम के लिये कार्तिक शर्मा ने 54 व मनोज ने 51 रन बनाये। विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए गगन गोस्वामी ने 3, अमित कुमार व तुषार चौधरी ने 2-2 विकेट लिए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 44.1 ओवर में 123 रन ही बना सकी। इसमें प्रियम सक्सेना ने 27 व शुभम सक्सेना ने 20 रन का योगदान दिया। गोयंका की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांशु मीतवार ने 3, यश व ओम प्रबल ने 2-2 विकेट लिए।
| दिव्यांशु को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देते द्रवित शर्मा |
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्यांशु मीतवार को आयोजन सचिव द्रवित शर्मा ने प्रदान किया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन समाजसेवी आशुतोष वर्ष्णेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मैच के दौरान फिरोज खान, धीरज खंडेलवाल, जतिन जूरैल, राजीव जूरैल, प्रशांत सिकरवार, अनिरुद्ध शर्मा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

0 Comments