सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं
सीखो और सिर्फ मेहनत करो
जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी पर युवा क्रिकेटरों से मिले राष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट चयन समिति के सदस्य
मुकेश उपाध्याय ( न्यूज़ स्ट्रोक )
आगरा। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। हार्ड वर्क, हार्ड वर्क, हार्ड वर्क सिर्फ यही एक मंत्र आपको सफलता दिलाता है। यह कहना है राष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट चयन समिति के सदस्य और पूर्व क्रिकेटर हरविंदर सिंह सोढ़ी का। वह दयालबाग स्थित जीत सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर प्रशिक्षु क्रिकेटरों को संबोधित कर रहे थे।पूर्व रणजी ऑलराउंडर एवं बीसीसीआई के मैच रेफरी रह चुके हरविंदर सिंह सोढ़ी को बीसीसीआई ने हाल ही में राष्ट्रीय जूनियर क्रिकेट चयन समिति का सदस्य बनाया है।
शानदार शख्सियत के धनी हरविंदर सिंह ने ग्राउंड पर पहुंचकर सभी का मन मोह लिया। खुद एक शानदार मीडियम पेस बॉलर रहे सोढ़ी ने क्रिकेट सीख रहे युवाओं और बच्चों को गेंदबाजी के अहम टिप्स दिए। उनको एक्शन से संबंधित जानकारी दी। हर मूवमेंट की जानकारी दी। प्रशिक्षु क्रिकेटरों ने अपनी गेंदबाजी उन्हें दिखाई। इस पर उन्होंने, जहां ज्यादा जरूरत थी, वहां वर्क करने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने कहा कि एक सफल खिलाड़ी बनने के लिए जिज्ञासु होना बहुत जरूरी है। जहां भी मन में डाउट हो, तुरंत अपने कोच से प्रश्न करें। यह ना सोचें कि उनके बारे में दूसरे बच्चे क्या सोचते हैं। झिझकेंगे तो कभी सीख नहीं पाएंगे। वह डाउट जीवन में हमेशा बना रहेगा। किसी भी प्रश्न को छोडें नहीं, हर एक का उत्तर मांगें । सोढ़ी ने कहा कि आपके साथ तजिंदर जैसा खिलाड़ी है, जो खुद उच्च स्तरीय क्रिकेट खेल रहा है। ऐसे में उसके अनुभव का लाभ लेना चाहिए।
हरविंदर सोढ़ी ने मैदान का मुआयना किया और पिच को बेहद शानदार बताया। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे ग्राउंड गिने-चुने हैं जहां सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी में यह बहुत अच्छी चीज है।
हरविंदर सोढ़ी ने मैदान का मुआयना किया और पिच को बेहद शानदार बताया। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे ग्राउंड गिने-चुने हैं जहां सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी में यह बहुत अच्छी चीज है।
| बच्चों को गेंदबाजी एक्शन पर जानकारी देते हरविंदर सोढ़ी. |
इस मौके पर एकेडमी के कोच अभिजीत ढिल्लन एवं रणजी तथा आईपीएल खिलाड़ी तजिंदर सिंह ने बताया कि एकेडमी में सीमेंटेड पिच, टर्फ विकेट पर तो प्रैक्टिस होती है। हफ्ते में निश्चित दिन सेंटर विकेट पर भी अभ्यास करने का मौका मिलता है, जहां खिलाड़ियों को टारगेट दिए जाते हैं।
| हरविंदर सोढ़ी का स्वागत करते बल्देव भटनागर, तजिंदर सिंह |
इससे पूर्व हरविंदर सिंह सोढ़ी का एकेडमी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर शहर के जाने माने क्रिकेट प्रशासक एवं आयोजक बल्देव भटनागर, पूर्व क्रिकेटर देवेश जायसवाल और अभिजीत सिंह मौजूद रहे।
| विज्ञापन |

1 Comments
Nice
ReplyDelete