आगरा की रजनी लोधी मेघालय क्रिकेट टीम में

ऑल राउंडर रजनी की

कड़ी मेहनत रंग ला रही 

 न्यूज़ स्ट्रोक 

आगरा। आगरा की युवा महिला क्रिकेटर रजनी लोधी एक बार फिर मेघालय की सीनियर महिला टीम में शामिल की गई हैं। रजनी बीसीसीआई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट में मेघालय से खेलेंगी।
रजनी लोधी बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त होने के बाद मेघालय में गेस्ट प्लेयर के रूप में टीम का हिस्सा बन रही हैं। पिछले तीन साल से वह मेघालय की टीम का हिस्सा हैं। मेघालय का पहला मैच सिक्किम की टीम के खिलाफ 29 अक्टूबर को होगा। इसके बाद टीम 31 अक्टूबर को बिहार से, एक नवंबर को मणिपुर से और तीन नवंबर को नागालैंड से खेलेगी।
आगरा में रजनी लोधी स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी में परवेंद्र यादव प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। इंडिया ए और इंडियन अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके ध्रुव जूरैल भी इसी एकेडमी के प्रशिक्षु हैं। रेलवे में कार्यरत रजनी लोधी 2016 में रेलवे के लिए भी खेल चुकी हैं। कोच परवेंद्र यादव ने बताया कि गांव टपरा निवासी लोटन सिंह लोधी और पार्वती लोधी की बेटी रजनी दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज तथा मध्यम क्रम की बल्लेबाज हैं।
परवेंद्र यादव का कहना है कि उन्हें रजनी लोधी से काफी उम्मीद है। माता-पिता का सहयोग, खेल के प्रति लगन और कड़ी मेहनत करने की क्षमता के कारण रजनी इस स्तर तक पहुंची है। पिछले सत्रों में कोरोना कारण हर क्रिकेटर का काफी नुकसान हो चुका है। इस बार उम्मीद है कि रजनी वर्तमान सत्र में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करेंगी। रजनी के चयन पर एकेडमी के निदेशक रविकांत भल्ला, ध्रुव जूरैल, पंकज यादव आदि ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments